Balaghat News : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में लांजी थाने क्षेत्र के कुल्पा गांव में मातम पसरा हुआ है। क्योंकि सांप के काटने से दो भाइयों की एक साथ मौत हो गई। वहीं पिता भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक सांप ने पिता और दो सगे भाइयों को डस लिया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 4 और 7 साल के दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि पिता का गोंदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि इसी सप्ताह दो बहनों की भी सांप के काटने के बाद मौत हो गई थी।
बालाघाट जिले के लांजी थाने क्षेत्र की घटना
दरअसल, यह घटना बालाघाट जिले के लांजी थाने क्षेत्र के कुल्पा गांव की है। जहां बुधवार देर रात दिनेश डहारे अपने पूरे परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गए थे। कुछ देर बाद दिनेश और उनके दोनों बेटे ईशांत (4) और कुणाल (7) की नींद खुली और वह अचानक से उल्टियां करने लगे। ग्रामीणों और परिजनों ने सबसे पहले पहले गांव के डॉक्टर को बुलाया, लेकिन पता चला कि उन्हें सांप ने काटा है तो हालत बिगड़ने पर तीनों को गोंदिया के अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन रास्ते में छोटे बेटे ने ईशांत ने दम तोड़ दिया, जबकि कुणाल की गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी दोनों की मौत सर्पदंश की।
यह भी पढ़ें-MP के सतना की मार्मिक खबर : एक सांप ने दो सगी बहनों को डस कर मार डाला
विधायक से लेकर पुलिस तक मौके पर पहुंचे
दो बच्चों की मौत गांव में दहशत और मातम का माहौल है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, मां तो खबर लगते ही बेसुध हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घर से सांप को ढूंढकर उसे मार डाला। घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे समेत जिले के तमाम जनप्रतिनिधी पीड़ित परिवार से पहुंच और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। लगूम पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है।
सतना में दो सगी बहनों को भी सांप ने डसा
बता दें कि इसी सप्ताह मध्य प्रदेश के सतना से एक ऐसी ही दर्दनाक खबर सामने थी। जहां जिले के छींदा खम्हारिया खुर्द में दो सगी बहनों की सांप के काटने से मौत हो गई थी।इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। वहीं माता-पिता का तो अभी भी हाल बुरा है।
