शॉकिंग हादसाः जरा सी चूक और 3 मजदूरों की चली गई जान, 2 हुए गंभीर घायल, हादसे की वजह शॉकिंग

छत्तीसगढ़ के नए बने सक्ती शहर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस एक्सीडेंट की वजह से इसकी चपेट में 5 लोग आ गए, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सीमेंट मिश्रण मशीन का बिजली के तार से टकराने के चलते हुई।

Contributor Asianet | Published : Mar 27, 2023 10:38 AM IST

रायपुर (raipur news).छत्तीसगढ़ में पिछले साल बने नए जिले सक्ती से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां करंट की चपेट में आने से 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिसमें से 3 की मौत हो गई जबकि 2 का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी जहां मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद 3 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतको के शव पीएम के लिए रखवाए गए। जहां आज उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

रोड बनाने के बाद हटा रहे थे सीमेंट मिक्सिंग मशीन

दरअसल सक्ती जिले के खमरिया गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा था। रविवार की शाम काम करने के बाद वहां के मजदूर सीमेंट मिक्सिंग मशीन को वहां से हटाकर दूसरी जगह ले जा रहे थे। इसी दौरान मशीन का एक हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टच हो गई। जैसे ही मशीन बिजली के संपर्क में आई उसके सभी हिस्सों में करंट फैल गया। जिससे उसे खिसका रहे मजदूर करंट की चपेट में आ गए।

नजारा देख मची दहशत, 5 मजदूर झुलसे

जैसे ही मजदूर करंट की चपेट में आए वहां का नजारा देख हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण मदद को दौड़े और 5 मजदूरों को किसी तरह मशीन से अलग किया। जब तक उनको करंट लगने से बचाया गया तब तक वे बुरी तरह से झुलस गए थे। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाने के साथ ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। घटना देख इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। दरअसल गांव में सड़क का काम ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है।

करंट लगने की घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े- 10वीं के छात्र की करंट लगने से मौके पर मौत, रास्ते में हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, परिजन ने की ये मांग

Share this article
click me!