थाने में 5 भैंसों की सेवा में लगी पुलिसकर्मी की डयूटी ने चकरा दिया सिर, जाने क्या है मामला?

Published : Mar 05, 2023, 09:16 PM ISTUpdated : Mar 05, 2023, 09:18 PM IST
raipur news  duty of policeman to provide water to buffaloes  after rescued from smugglers

सार

छत्तीसगढ के एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के पोंडी थाने में एक पुलिसकर्मी की डयूटीं पांच भैंसों को चारा खिलाने और पानी पिलाने में लगाई गई है। यह तस्वीरें देखकर लोगों के सिर चकरा गए।

रायपुर। छत्तीसगढ के एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के पोंडी थाने में एक पुलिसकर्मी की डयूटीं पांच भैंसों को चारा खिलाने और पानी पिलाने में लगाई गई है। यह तस्वीरें देखकर लोगों के सिर चकरा गए। लोग यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर यह अजीबोगरीब मामला क्या है? आइए इसके बारे में जानते हैं।

पशु तस्करों से कराया गया मुक्त

पोंडी थाना के नागपुर हाइवे पुलिस चौकी परिसर में पांच भैंसे रखी गई हैं। एक पुलिसकर्मी की डयूटी रोज उन भैंसों को चारा और पानी देने के लिए लगाई गई है। बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले इन भैंसों को पुलिस ने पशु तस्करों से आजाद कराया है। पशु तस्कर इन भैंसों को लेकर बूचड़खाने जा रहे थे। मौके से एक आरोप को हिरासत में लिया गया और एक वाहन जब्त किया गया है। भैसों की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है।

भैंसों मालिक नहीं मिल रहे

जानकारी के अनुसार, जिले के थानों और चौकियों में पुलिसकर्मियों की कमी है। ऐसे में यदि एक पुलिस के जवान की डयूटी भैंसों की सेवा में लगा दी जाए तो यह अजीब लगेगा ही। पुलिस ने पशु तस्करों के कब्जे से भैंसों को मुक्त तो करा दिया पर इन भैंसों के स्वामी ​नहीं मिल रहे हैं। पुलिस उन भैंसों के मालिक के बारे में जानकारी कर रही है।

मालिक के नहीं मिलने पर सरपंच के सुपुर्द की जाएंगी भैंसे

पुलिस का कहना है कि तस्करों से मुक्त कराई गई भैंसों को चौकी में रखा गया है। एक पुलिसकर्मी उनके लिए चारे और पानी की व्यवस्था करता है। भैंसों के मालिक की खोज की जा रही है। पता चलते ही भैंसों को उन्हें सौंप दिया जाएगा। भैंसों के स्वामी के नहीं मिलने तक भैंसों को चौकी में ही आश्रय दिया गया है। अब यदि उनके मालिक नहीं पाए जाते हैं तो इन भैंसों को सरपंच के सुपुर्द किया जाएगा और उन्हें गॉंव के ही गौठान में रखा जाएगा।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़