थाने में 5 भैंसों की सेवा में लगी पुलिसकर्मी की डयूटी ने चकरा दिया सिर, जाने क्या है मामला?

छत्तीसगढ के एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के पोंडी थाने में एक पुलिसकर्मी की डयूटीं पांच भैंसों को चारा खिलाने और पानी पिलाने में लगाई गई है। यह तस्वीरें देखकर लोगों के सिर चकरा गए।

Contributor Asianet | Published : Mar 5, 2023 3:46 PM IST / Updated: Mar 05 2023, 09:18 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ के एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के पोंडी थाने में एक पुलिसकर्मी की डयूटीं पांच भैंसों को चारा खिलाने और पानी पिलाने में लगाई गई है। यह तस्वीरें देखकर लोगों के सिर चकरा गए। लोग यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर यह अजीबोगरीब मामला क्या है? आइए इसके बारे में जानते हैं।

पशु तस्करों से कराया गया मुक्त

Latest Videos

पोंडी थाना के नागपुर हाइवे पुलिस चौकी परिसर में पांच भैंसे रखी गई हैं। एक पुलिसकर्मी की डयूटी रोज उन भैंसों को चारा और पानी देने के लिए लगाई गई है। बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले इन भैंसों को पुलिस ने पशु तस्करों से आजाद कराया है। पशु तस्कर इन भैंसों को लेकर बूचड़खाने जा रहे थे। मौके से एक आरोप को हिरासत में लिया गया और एक वाहन जब्त किया गया है। भैसों की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है।

भैंसों मालिक नहीं मिल रहे

जानकारी के अनुसार, जिले के थानों और चौकियों में पुलिसकर्मियों की कमी है। ऐसे में यदि एक पुलिस के जवान की डयूटी भैंसों की सेवा में लगा दी जाए तो यह अजीब लगेगा ही। पुलिस ने पशु तस्करों के कब्जे से भैंसों को मुक्त तो करा दिया पर इन भैंसों के स्वामी ​नहीं मिल रहे हैं। पुलिस उन भैंसों के मालिक के बारे में जानकारी कर रही है।

मालिक के नहीं मिलने पर सरपंच के सुपुर्द की जाएंगी भैंसे

पुलिस का कहना है कि तस्करों से मुक्त कराई गई भैंसों को चौकी में रखा गया है। एक पुलिसकर्मी उनके लिए चारे और पानी की व्यवस्था करता है। भैंसों के मालिक की खोज की जा रही है। पता चलते ही भैंसों को उन्हें सौंप दिया जाएगा। भैंसों के स्वामी के नहीं मिलने तक भैंसों को चौकी में ही आश्रय दिया गया है। अब यदि उनके मालिक नहीं पाए जाते हैं तो इन भैंसों को सरपंच के सुपुर्द किया जाएगा और उन्हें गॉंव के ही गौठान में रखा जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts