हम बेवफा हरगिज न थे: भाभी को अपने साथ बाथरूम ले गया देवर, वहां ननद भी थी, एक सनसनीखेज क्राइम स्टोरी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बहुचर्चित रिद्धी सोनी मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह सुसाइड नहीं थी, बल्कि प्री-प्लांड मर्डर था। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति सहित उसकी जेठानी और भतीजे को भी अरेस्ट किया है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 25, 2023 1:35 AM IST / Updated: Mar 25 2023, 08:51 AM IST
15

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बहुचर्चित रिद्धी सोनी मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह सुसाइड नहीं थी, बल्कि प्री-प्लांड मर्डर था। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति सहित उसकी जेठानी और भतीजे को भी अरेस्ट किया है। युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी। बाद में लाश बाथरूम में लटका दी थी। पति महिला के कैरेक्टर पर शक करता था। पहले कहा जा रहा था कि रिद्धी सोनी ने सुसाइड की है, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि 30 साल की रिद्धी को गला दबाकर मारा गया था।

25

रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत नयापारा शंकर चौक में 10 मार्च दुर्ग निवासी सत्यनारायण सोनी की बेटी रिद्धि सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रिद्धि के परिजनों ने आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष ने हत्या को सुसाइड बताने की साजिश रची है।

35

रिद्धि सोनी की लाश ससुराल में फांसी पर लटकती मिली थी। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं माना था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गोलबाजार थाने पर प्रदर्शन भी किया था।

45

आरोपियों ने सबूत मिटाने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर फांसी का फंदा तैयार करके उसका वीडियो भी बनाया था। पुलिस की पूछताछ में महिला का पति तरुण सोनी बार-बार बयान बदल रहा था। हालांकि उसने हत्या करना कबूल कर ली।

यह भी पढ़ें-मरने वाले की फैमिली की छोड़िए, हत्यारों ने तक मान लिया था कि पुलिस किसी काम की नहीं, 16 साल बाद एक फोन कॉल ने कर दिया शॉक्ड

55

तरुण सोनी ने बताया कि उसका रिद्धी से आए-दिन विवाद होता था। रिद्धी की हत्या के बाद उसने भाभी रुकमणी सोनी और भतीजे पीयूष सोनी की मदद से सबूत मिटाए थे।

यह भी पढ़ें-कोट्टयम डबल मर्डर: अंकल-आंटी जब टीवी देख रहे थे, तब भतीजे ने सिर पर दे मारा हथौड़ा, 10 साल बाद मिली मौत की सजा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos