फांसी पर लटकेगा मां-बाप का हत्यारा बेटा, कोर्ट ने 'महाभारत' के श्लोकों का जिक्र करते हुए कही एक बड़ी बात

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक अदालत ने 2018 में घर पर अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 47 वर्षीय एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इसे दुर्लभतम घटना(rarest of the rare) करार दिया है।

दुर्ग(Durg). छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक अदालत ने 2018 में घर पर अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 47 वर्षीय एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इसे दुर्लभतम घटना(rarest of the rare) करार दिया है। एडिशनल सेशन जज शैलेष कुमार तिवारी ने सोमवार को 310 पेज के अपने फैसले में 'महाभारत' के कुछ श्लोकों का जिक्र करते हुए कहा कि दोषी के लिए मृत्युदंड उचित सजा होगी, ताकि कोई फिर कभी माता-पिता की हत्या का ऐसा जघन्य अपराध करने की हिम्मत न करे। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos

1. विशेष लोक अभियोजक(Special Public Prosecutor) सुरेश प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मुख्य आरोपी संदीप जैन को जहां मौत की सजा मिली, वहीं उसे हथियार मुहैया कराने वाले दो अन्य आरोपियों को पांच साल के कठोर कारावास(rigorous imprisonment) की सजा सुनाई गई है।

2. सुरेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि एक जनवरी 2018 को संदीप जैन ने दुर्ग में अपने पिता रावलमल जैन (72) और मां सुरजी देवी (67) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रावलमल जैनउन्होंने कहा कि एक जनवरी 2018 को संदीप जैन ने दुर्ग में अपने पिता रावलमल जैन (72), एक प्रमुख व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता थे।

3. अभियोजक ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने परिस्थितिजन्य साक्ष्य( circumstantial evidence) के आधार पर संदीप जैन को गिरफ्तार कर लिया था, क्योंकि घटना के समय घर में मौजूद दोनों मृतकों के अलावा वह वहां अकेला व्यक्ति था।

4. अदालत में यह स्थापित हुआ कि पिता-पुत्र की जोड़ी के बीच संपत्ति सहित कई मुद्दों पर मतभेद थे। शर्मा ने कहा कि एक विवाद का मुद्दा यह भी था कि आरोपी को अपने पिता को अपने घर में एक मंदिर में अनुष्ठान करने के लिए पास की शिवनाथ नदी से पानी लाने के लिए कहना पसंद नहीं था।

5. आरोप है कि संदीप ने अपने माता-पिता की हत्या इस डर से कर दी थी कि कहीं वे उसे प्रॉपर्टी आदि से बेदखल न कर दें।

6. अभियोजक के अनुसार अदालत ने दलीलें सुनने और सबूतों की पुष्टि करने के बाद संदीप को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया।

7. अभियोजक ने कहा कि दो अन्य आरोपियों भगत सिंह गुरुदत्त और शैलेंद्र सागर को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और प्रत्येक पर 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इन्होंने हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल उपलब्ध कराई थी।

8. नगपुरा की जिस जमीन को रावलमल जैन मणि और उनकी पत्नी सूरजी जैन ने अपने पसीने से सींचकर जैन समाज के तीर्थ के रूप में विकसित किया था, उनका वहीं अंतिम संस्कार किया गया था।

9.यह जगह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाती है। कपल को उनके पोते संयम जैन ने मुखाग्नि दी थी। दरअसल, जैन परिवार करीब लाभचंद बाफना ने तब बताया कि था कि साधु-साध्वियों ने इनका अंतिम संस्कार मंदिर परिसर में ही करने की सलाह व अनुमति दी।

10. कपल के अंतिम संस्कार में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने बेटे अभिषेक सिंह के साथ खुद भी पहुंचे थे। रमन सिंह जब उद्योग मंत्री थे, तब दिल्ली में प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के काम के सिलसिले में उनका रावलमल जैन से परिचय हुआ था।

यह भी पढ़ें

हैदराबाद की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विवादास्पद BBC डॉक्यूमेट्री की स्क्रीनिंग के बाद पुलिस एक्शन में, JNU पीछे हटा

पाकिस्तान में जो हिंदू महिलाएं इस्लाम कबूल नहीं कर रहीं, किडनैप करके उनसे रेप हो रहा, एक महिला की आपबीती

USA में फिर मास फायरिंग, डेस मोइनेस में एक NGO स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी में 2 छात्रों की मौत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM