BJP की बोलती बंद करते दिखें संजय सिंह, बताया हरियाणा में इमामों का क्या है हाल?

Published : Jan 01, 2025, 03:39 PM IST
Sanjay Singh and Atishi

सार

अरविंद केजरीवाल ने जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है। इस चीज पर बीजेपी और आप के बीच घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है। जानिए अब बीजेपी पर किस तरह से भड़कते दिखें आप पार्टी के नेता संजय सिंह।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जमकर मेहनत चुनाव के लिए करती हुई दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी इस मामले में किसी भी तरह से पीछे नहीं हट रही है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये देने की बात कही गई है। इस चीज पर बीजेपी और आप के बीच घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है। बीजेपी केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रही है। इन सभी बातों पर अब आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है।

संजय सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की बात कही है तब से बीजेपी केजरीवाल को कोसने का काम कर रही है। वे चिल्ला रहे हैं कि मौलानाओं को वेतन उपलब्ध करवाई जाए। वे हमसे पूछ रहे हैं कि हम पुजारी और ग्रंथियों को पैसे देने के लिए कहां से लगाएंगे। बीजेपी ने हरियाणा में इमामों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया। हरियाणा में उन्हें 16 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। वे पुजारी-ग्रंथी योजना का विरोध क्यों कर रहे हैं?

बीजेपी पर संजय सिंह का जबरदस्त पलटवार

बीजेपी पर वार करते हुए संजय सिंह ने कहा कि यदि आप हरियाणा में इमामों को 16 हजार दे रहे हैं तो आपको दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों से क्या दिक्कत है? हरियाणा के अंदर आपने 20 प्रतिशत वेतन इमामों के बढ़ा दिए हैं। वहीं, बाकी 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन उपलब्ध नहीं कर रही है। 18 हजार रुपये पुजारी और ग्रंथ को देना केजरीवाल की जिम्मेदारी है। इसे कोई नहीं रोक सकता है। वहीं, केजरीवाल के आरएसएस प्रमुख मोहम भागवत को चिट्ठी लिखे जाने पर उन्होंने कहा कि आरएसएस बीजेपी का मातृ संगठन है। ऐसे में सवाल उठाना स्वाभाविक है।

ये भी पढ़ें-

नए साल पर अरविंद केजरीवाल ने की मोहन भागवत से BJP की शिकायत, मांगते दिखें समर्थन

नए साल की सबसे बुरी खबर, बीवी का ऐसा खतरनाक तोहफा, पति को करना पड़ा सुसाइड

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा