सार

कांग्रेस और बीजेपी के वार के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत को एक चिट्ठी लिखी है। इसके जरिए अरविंद केजरीवाल ने उनसे कई सारे सवाल पूछे हैं।

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत में ही राजनीतिक हलचल देखने को मिली है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी होने वाले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल किसी भी तरह से पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के वार के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत को एक चिट्ठी लिखी है। इसके जरिए अरविंद केजरीवाल ने उनसे कई सारे सवाल पूछे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखकर पूछा कि बीजेपी ने जो पिछले दिनों गलत काम किए हैं क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है? बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांटने का काम कर रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने जैसे कदम का समर्थन करती है? इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने ये भी सवाल किया कि बड़े स्तर पर दलितों और पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस को लगता है कि ये जनतंत्र के लिए किसी भी तरह से सही है? क्या आरएसएस को नहीं लगता कि बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है।

पहले भी की थी मोहन भागवत से बीजेपी की शिकायत

अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल भी मोहन भागवत से बीजेपी पर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़ने, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने जैसी चीजों को लेकर सवाल उठाया था। वहीं, हाल ही में नए साल की शुरुआत से पहले अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत की थी। वो खुद पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करते हुए दिखाई दिए थे। बीजेपी की तरफ से उनकी इस पहल को लेकर काफी सवाल भी उठाए गए। यहां तक की एक पोस्टर भी शेयर किया गया था, जिसमें अरविंद केजरीवाल भूल भुलैया फिल्म के छोटा पंडित बने हुए दिखाई दे रहे थे। इन सबके अलावा अरविंद केजरीवाल बुजुर्गों, महिलाओं, ऑटो चलाकों आदि के लिए नई-नई योजनाएं निकाल चुके हैं। जितने के बाद ही इन खातों में पैसे आने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें-

नए साल की सबसे बुरी खबर, बीवी का ऐसा खतरनाक तोहफा, पति को करना पड़ा सुसाइड

राजीव चौक से यात्रा करने वाले ध्यान दें, नए साल पर बंद रहेंगे मेट्रो के ये गेट