दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। पुनीत खुराना नाम के एक व्यक्ति से 54 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया।
नई दिल्ली। बेंगलुरू के अतुल सुभाष का केस दिन प्रतिदिन उलझता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। पुनीत खुराना नाम के एक व्यक्ति से 54 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। इस घटना ने इस वक्त सभी लोगों को हैरानी और परेशानी दोनों में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुनीत अपनी पत्नी मनिका पाहवा से काफी ज्यादा परेशाना था। दोनों के बीच तलाक की परिस्थिति बनी हुई थी। उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी।
इस मामले में फिलहाल पुलिस ने पुनीत खुराना केस की जांच शुरू कर दी है। परिवार वालों ने बताया कि पुनीत घरेलू समस्याओं के चलते मानिसक तनाव से गुजर रहा था। इस मामले को लेकर प्रतिक्रियाएं आसपास से काफी आ रही है। घटना ने एक बार फिर से पति-पत्नी और परिवारिक विवाद के मुद्दों को उजागर किया है।
दिसंबर के महीने में बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सामने आया था। 1 घंटे 2 मिनट का वीडियो शेयर किया था। जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके अलावा अतुल ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी जारी किया था, जिसमें उनसे पत्नी निकित सिंघानिया और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 9 दिसंबर को आत्महत्या के बाद, पुलिस ने 13 दिसंबर को निकिता को गुरुग्राम से और उनकी मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया।
ये भी पढें-
राजीव चौक से यात्रा करने वाले ध्यान दें, नए साल पर बंद रहेंगे मेट्रो के ये गेट
दिल्ली में नहीं हुआ था इन 3 प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार, देश में मचा था बवाल