दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा

Published : Nov 25, 2024, 02:02 PM ISTUpdated : Nov 25, 2024, 02:12 PM IST
Arvind Kejriwal income

सार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को फायदा होगा।

नई दिल्ली। 2025 के शुरुआती महीनों में दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों जोर-शोर से तैयारियां करने में जुटी हुई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना चाहती है। आप पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद। आज 25 नवंबर के दिन एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली की सीएम आतिशी, आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बुजुर्गों को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया। पार्टी की तरफ से इस दौरान कई सारी चीजे बुजुर्ग को उपलब्ध करने का ऐलान किया गया है।

फिर से शुरू होगी बुजुर्गों की पेशन

आप पार्टी की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू होने जा रही है। अब सारे रूके हुए काम फिर से शुरू होंगे। अपने आप को बुजुर्गों का बेटे कहकर संबोधित करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इसे एक तोहफे का नाम दिया है। अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2,500 रुपये तक की पेंशन मिलने वाली है।

24 घंटे में 10 हजार आवेदन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'दिल्ली में 80 हजार वृद्धावस्था पेंशन इस वक्त खोली जा रही है। 2015 में जिस समय सरकार बनी थी तब 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन का फायदा मिला था। इसे बढ़ाकर हमने करीब 4.50 लाख पेंशन कर दी थी। अब हमारी 80 हजार की और बढ़त हो रही है। कई सालों से बुजुर्गों की पेंशन बंद थी। मैं जहां भी जा रहा था बुजुर्ग पेंशन शुरू कराने की मांग कर रहे थे।' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल यानी 24 नवंबर से पोर्टल चालू हो गया है। महज 24 घंटे में 10 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। अरविंद केजरीवाल इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए हैं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली की जहरीली हवा से बचाएंगे ये 3 जादुई ड्रिंक्स, मिलेगा जीवनदान

ऑनलाइन मिले युवक से शादी करने के लिए महिला ने अपनी 5 साल की बेटी को ही मार डाला

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा