दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को फायदा होगा।

नई दिल्ली। 2025 के शुरुआती महीनों में दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों जोर-शोर से तैयारियां करने में जुटी हुई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना चाहती है। आप पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद। आज 25 नवंबर के दिन एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली की सीएम आतिशी, आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बुजुर्गों को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया। पार्टी की तरफ से इस दौरान कई सारी चीजे बुजुर्ग को उपलब्ध करने का ऐलान किया गया है।

फिर से शुरू होगी बुजुर्गों की पेशन

आप पार्टी की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू होने जा रही है। अब सारे रूके हुए काम फिर से शुरू होंगे। अपने आप को बुजुर्गों का बेटे कहकर संबोधित करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इसे एक तोहफे का नाम दिया है। अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2,500 रुपये तक की पेंशन मिलने वाली है।

Latest Videos

24 घंटे में 10 हजार आवेदन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'दिल्ली में 80 हजार वृद्धावस्था पेंशन इस वक्त खोली जा रही है। 2015 में जिस समय सरकार बनी थी तब 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन का फायदा मिला था। इसे बढ़ाकर हमने करीब 4.50 लाख पेंशन कर दी थी। अब हमारी 80 हजार की और बढ़त हो रही है। कई सालों से बुजुर्गों की पेंशन बंद थी। मैं जहां भी जा रहा था बुजुर्ग पेंशन शुरू कराने की मांग कर रहे थे।' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल यानी 24 नवंबर से पोर्टल चालू हो गया है। महज 24 घंटे में 10 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। अरविंद केजरीवाल इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए हैं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली की जहरीली हवा से बचाएंगे ये 3 जादुई ड्रिंक्स, मिलेगा जीवनदान

ऑनलाइन मिले युवक से शादी करने के लिए महिला ने अपनी 5 साल की बेटी को ही मार डाला

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute