
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इस वक्त दिल्ली में एक्यूआई 400 से ज्यादा चल रहा है। दिल्ली में बड़े से लेकर बच्चे भी इसका शिकार बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखकर दिल्ली के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यहां तक की कई गैर सरकारी औऱ सरकारी ऑफिस में 50 फीसदी लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। वैसे सबसे ज्यादा दिक्कत इस बढ़ते प्रदूषण में उन लोगों को हो रही है, जिनका इम्यूनिटी सिस्टम काफी ज्यादा कमजोर है। इस दौरान उन्हें गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी ड्रिंक्स जिन्हें पीेन से आपकी सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और बीमारियों से लड़ने में आपको मदद मिलेगी।
सबसे पहले बारी आती है हरे सेब, संतरे औऱ गाजर से बने ड्रिंक्स की, जोकि आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस ड्रिंक्स में आपको एंटीऑक्सीडेंट्स औऱ विटामिन्स की भरपूर मात्रा मिलेगी। गाजर के अंदर विटामिन बी 6 पाया जाता है जोकि एंटीबॉडी तैयार करने में मदद करता है।
सेब साइडर सिरका, अदरक और हल्दी का सेवन यदि आप एक साथ करते हैं तो इससे आप बिल्कुल फिट रहेंगे। साथ ही आपका इम्यून सिस्टम भी मजूबत होगा। एक गिलास रोजना पीने से आपकी सेहत पर इसका सकारात्मक प्रभाव आपको खुद देखने को मिलेगा।
वैसे तो ये आपको सुनने में काफी अजीब लगेगा, लेकिन स्ट्रॉबेरी औऱ आम से बनी ड्रिंक्स का सेवन आप करते हैं तो इससे आपके शरीर को अनेकों फायदे होंगे। क्योंकि इसके अंदर पोटेशियम, कैल्शियम औऱ विटामिन सी की काफी ज्यादा मात्रा पाई जाती है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: कैलाश गहलोत को बीजेपी ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी, क्या फिर खिलेगा कमल?
दिल्ली की सर्दी में फैशनेबल-स्टाइलिश कपड़ों से भरे मिलेंगे ये फेमस बाजार
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।