ऑनलाइन मिले युवक से शादी करने के लिए महिला ने अपनी 5 साल की बेटी को ही मार डाला

Published : Nov 23, 2024, 11:51 AM IST
Delhi Woman Kills Her 5-Year-Old Daughter

सार

दिल्ली में मां ने इंस्टाग्राम पर मिले व्यक्ति से शादी करने के लिए अपनी 5 वर्षीय बेटी की हत्या की। मामले में पुलिस ने हत्या और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया। जानें पूरी कहानी क्या है?

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले व्यक्ति से शादी करने के लिए अपनी 5 साल की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को दीप चंद बंधु अस्पताल से बच्ची के मृत लाए जाने की सूचना मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया। पुलिस अब बच्ची की मां और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

बच्ची के गले पर मिले निशान

पुलिस की प्रारंभिक जांच में बच्ची के गले पर गला घोंटने के निशान मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर बच्ची की मां और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगल दी।

इंस्टाग्राम पर मिला दोस्त बना रिश्ते की वजह

महिला ने खुलासा किया कि उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद वह इंस्टाग्राम पर राहुल नाम के व्यक्ति से मिली। वह उससे शादी करने के इरादे से दिल्ली आई, लेकिन राहुल और उसके परिवार ने बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया। वह किसी भी कीमत पर राहुल को खोना नहीं चाह रही थी। राहुल से शादी करने में बच्ची आड़े आ रही थी। जिसकी वजह से वह बहुत परेशान थी। इसी हताशा में उसने अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी।

बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का भी खुलासा

महिला ने यह भी बताया कि दिल्ली आने से पहले वो जब हिमाचल प्रदेश में एक रिश्तेदार के साथ रह रही थी तो उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने अशोक विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या के लिए सजा), 65 (2) (कुछ मामलों में बलात्कार के लिए सजा) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 6 (गंभीर यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस राहुल और उसके परिवार से भी पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढ़ें…

गजब! कांट्रैक्ट बेस्ड ‘बैंड-बाजा-बारात’ गैंग...चौंकाने वाला है क्राइम का तरीका

सावधान! बस एक कॉल और एकाउंट से कट गए 12 लाख रुपए, जानें कैसे?

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा