ऑनलाइन मिले युवक से शादी करने के लिए महिला ने अपनी 5 साल की बेटी को ही मार डाला

सार

दिल्ली में मां ने इंस्टाग्राम पर मिले व्यक्ति से शादी करने के लिए अपनी 5 वर्षीय बेटी की हत्या की। मामले में पुलिस ने हत्या और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया। जानें पूरी कहानी क्या है?

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले व्यक्ति से शादी करने के लिए अपनी 5 साल की बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को दीप चंद बंधु अस्पताल से बच्ची के मृत लाए जाने की सूचना मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया। पुलिस अब बच्ची की मां और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

बच्ची के गले पर मिले निशान

पुलिस की प्रारंभिक जांच में बच्ची के गले पर गला घोंटने के निशान मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर बच्ची की मां और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस के सामने सारी सच्चाई उगल दी।

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर मिला दोस्त बना रिश्ते की वजह

महिला ने खुलासा किया कि उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद वह इंस्टाग्राम पर राहुल नाम के व्यक्ति से मिली। वह उससे शादी करने के इरादे से दिल्ली आई, लेकिन राहुल और उसके परिवार ने बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया। वह किसी भी कीमत पर राहुल को खोना नहीं चाह रही थी। राहुल से शादी करने में बच्ची आड़े आ रही थी। जिसकी वजह से वह बहुत परेशान थी। इसी हताशा में उसने अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी।

बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का भी खुलासा

महिला ने यह भी बताया कि दिल्ली आने से पहले वो जब हिमाचल प्रदेश में एक रिश्तेदार के साथ रह रही थी तो उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने अशोक विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या के लिए सजा), 65 (2) (कुछ मामलों में बलात्कार के लिए सजा) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 6 (गंभीर यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस राहुल और उसके परिवार से भी पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढ़ें…

गजब! कांट्रैक्ट बेस्ड ‘बैंड-बाजा-बारात’ गैंग...चौंकाने वाला है क्राइम का तरीका

सावधान! बस एक कॉल और एकाउंट से कट गए 12 लाख रुपए, जानें कैसे?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी