दिल्ली की सर्दी में फैशनेबल-स्टाइलिश कपड़ों से भरे मिलेंगे ये फेमस बाजार

Published : Nov 22, 2024, 09:46 PM ISTUpdated : Nov 22, 2024, 09:47 PM IST
Delhi winter markets

सार

दिल्ली में सर्दी की दस्तक के साथ, गरम कपड़ों की तैयारी शुरू हो चुकी! ऐसे में दिल्ली के अंदर कई ऐसे बाजार मौजूद हैं। जहां पर स्टाइलिश और किफायती कपड़ों की भरमार मौजूद है।

नई दिल्ली। दिल्ली में ठंड जल्दी दस्तक देने वाली है। ऐसे में हर घर में सर्दी के लिए कपड़े निकलना शुरू हो गए हैं। जो लोग सर्दी के कपड़े खरदीने की फिलहाल प्लानिंग बना रहे हैं, उनके लिए हम लेकर आए हैं दिल्ली की कुछ ऐसे बाजारों की लिस्ट जहां पर शानदार और जबरदस्त फैशन वाले कपड़े खरीद सकते हैं।

कमलानगर मार्केट

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कमलानगर मार्केट का। ये बाजार दिल्ली विश्वविद्यालय के काफी करीब है। सर्दियों के मौसम यहां पर शानदार कपड़े मिलते हैं। यहां पर आने की भी अच्छी खासी सुविधा आपको मिल जाएगी।

सरोजनी नगर मार्केट

सरोजनी नगर मार्केट सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। यहां पर आपको हर तरह की कपड़े मिल जाएंगे। एक बार जो यहां से शॉपिंग कर लेता है वो बार-बार यहीं पर आता है।

लक्ष्मी नगर

लक्ष्मी नगर मार्केट दिल्लीवालों के लिए सबसे बेस्ट मार्किट कही जाती है। यहां पर दिल्ली ही नहीं बल्कि उसके आसपास के इलाकों से भी कपड़े खरीदने के लिए लोग आते हैं। यहां पर आपको जैकेट से लेकर स्वेटर तक अलग-अलग डिजाइन में मिल सकते हैं।

लाजपत नगर

दिल्ली के सबसे बड़े औऱ शानदार बाजारों की लिस्ट में लाजपत नगर का नाम भी आता है। यहां पर आपको शानदार और गर्म कपड़े भी मिल सकते हैं। यहां पर आपको ब्रांडेड कपड़े सबसे ज्यादा मिलते हैं।

जनपथ मार्केट

इसके अलावा आप जनपथ मार्केट भी जा सकते हैं। सस्ते और अच्छे कपड़े आपको यहां पर आसानी से मिल सकते हैं। ये मार्किट आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब पड़ेगी।

गांधी मार्केट

अब बारी आती है दिल्ली के फेमस गांधी मार्केट की। इसे एशिया की सबसे बड़ी मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आपको स्वेटर औऱ जैकेट बिल्कुल सही औऱ अच्छे दाम पर मिल जाएंगे। यहां पर शॉपिंग करके आपका दिल खुश हो जाएगा।

ये भी पढें-

एलजी वीके सक्सेना-अरविंद केजरीवाल के बीच फिर दिखा 36 का आंकड़ा, ऐसे निकाली भड़ास

केजरीवाल ने चला बीजेपी के खिलाफ रेवड़ी दांव, क्या फिर से दिल्ली कहेगी 'आप'?

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश
सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग