
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी के बीच हमेशा किसी न किसी बात को लेकर अनबन जरूर बनी रहती है। बात-बात पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर उनके बीच तनाव देखने को मिल ही जाती है, लेकिन आज शुक्रवार के दिन एक कार्यक्रम के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला। एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ की। जब एलजी ने ऐसा किया तो सभी लोग हैरान रह गए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें वो इस बात से खुश है कि आज दिल्ली की सीएम एक महिला है। साथ ही वो पूर्व मुख्यमंत्री से लाख गुना ज्यादा बेहतर है।
दरअसल इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में एलजी वीके सक्सेना शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आतिशी की तारीफ करते हुए कहामुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं।' जिस वक्त एलजी वीके सक्सेना सीएम आतिशी की तारीफ कर रहे थे उस वक्त वो मंच पर ही मौजूद थी। आतिशी मंच पर एलजी के पास बैठी नजर आईं। इस दौरान भले ही एलजी ने साफ तौर पर अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लेकिन उनका इशारा आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की तरफ ही था। इस कार्यक्रम के दौरान एलजी वीके सक्सेना ने छात्राओं का हौसला तक बढ़ाया।
जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर महीने में अरविंद केजरीवाल ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दिल्ली के सीएम की कुर्सी आतिशी संभालती हुई नजर आईं। साल 2025 की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं, इससे पहले आप पार्टी की तऱफ से पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
ये भी पढें-
केजरीवाल ने चला बीजेपी के खिलाफ रेवड़ी दांव, क्या फिर से दिल्ली कहेगी 'आप'?
दिल्ली के इस घर में नहीं है प्रदूषण का नामोनिशान, जन्नत सा है नजारा
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।