दिल्ली चुनाव: कैलाश गहलोत को बीजेपी ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी, क्या फिर खिलेगा कमल?

Published : Nov 23, 2024, 10:13 AM IST
Kailash Gahlot

सार

आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को दिल्ली चुनाव से जुड़ी अहम ज़िम्मेदारी मिली है। क्या दिल्ली में बीजेपी की रणनीति को मौजूद करेंगे कैलाश गहलोत?

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां करने में जुटी हुई है। बीजेपी सरकार इस मामले में किसी भी तरह से पीछे नहीं हटना चाहती है। ऐसे में आप पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता कैलाश गहलोत को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें चुनाव से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी को सौंपा गया है। कैलाश गहलोत को चुनाव संचालन समिति का सदस्य बना गया है। आइए जानते हैं कैसे काम करेगी ये समिति। इसके जरिए दिल्ली में क्या कमाल कर पाएगी बीजेपी?

क्यों किया गया है समिति का गठन?

दरअसल चुनावी अभियान का नेतृत्व करने के लिए इस समिति का गठन किया गया है। इसके अंदर बीजेपी के कई खास नेताओं को शामिल किया गया है। ताकि दिल्ली में बीजेपी की रणनीति को मजबूत किया जा सकें। साथ ही चुनावी अभियान का सही से देखरेख हो सकें। पार्टी ने इससे पहले 23 सदस्यों की प्रदेश चुनाव संचलान समिति का गठन किया था। समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दी गई है। वहीं, संयोजक का रोल हर्षदीप मल्होत्रा निभाने वाले हैं।

केजरीवाल का जमकर विरोध कर रहे हैें कैलाश गहलोत

जानकारी के लिए बता दें कि 17 नवंबर को कैलाश गहलोत ने आप पार्टी का साथ छोड़ा था। इसके बाद वो 18 नवंबर के दिन बीजेपी का दामन थामते हुए नजर आएं थे। उनका कहना था कि ये एक दम से लिया हुआ फैसला नहीं था। उन्होंने किसी के भी दबाव में आकर आज तक कोई फैसला नहीं किया है। ये एक गलतफहमी की तरह है। कुछ दिनों पहले कैलाश गहलोत बीजेपी पार्टी के नेताओं के साथ आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए थे। वो शीशमहल वाले मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल का आवास घेरने के लिए पहुंचे थे। कैलाश कहलोत ने खुद बताया था कि वो शीशमहल मुद्दे को लेकर इस प्रदर्शन के लिए बीजेपी नेताओं के साथ इकट्ठा हुए हैं। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अरिंवद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखने की भी बात कही थी।

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल ने चला बीजेपी के खिलाफ रेवड़ी दांव, क्या फिर से दिल्ली कहेगी 'आप'?

एलजी वीके सक्सेना-अरविंद केजरीवाल के बीच फिर दिखा 36 का आंकड़ा, ऐसे निकाली भड़ास

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा