
नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अतीशी के खिलाफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत भी इस बार बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
2013 से लगातार नई दिल्ली सीट से विधायक रहे हैं केजरीवाल। इस बार बीजेपी ने गांधीनगर के विधायक अनिल बाजपेयी को हटाकर पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को मौका दिया है। 2003 से 2013 तक शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली पिछले साल ही बीजेपी में शामिल हुए थे।
दिल्ली के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजकुमार चौहान मंगोलपुरी से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक और पूर्व कांग्रेस विधायक तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।