क्या डेटिंग ऐप पर आप सुरक्षित हैं? 'यूएस मॉडल' का जाल, 700 युवतियां फंसीं

Published : Jan 04, 2025, 05:41 PM IST
dating app, shocking news, trending news, viral news, australia dating app, dating app ads

सार

दिल्ली में एक रिक्रूटर ने डेटिंग ऐप पर यूएस मॉडल बनकर 700 से ज़्यादा महिलाओं को फंसाया और ब्लैकमेल किया। एक छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Dating app fraud: दिल्ली में डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर कथित यूएस मॉडल ने 700 महिलाओं और युवतियों के साथ धोखाधड़ी की है। एक प्राइवेट कंपनी का रिक्रूटर रात में मॉडल बनकर इन महिलाओं और युवतियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो व फोटो ले लेता था और फिर उनको ब्लैकमेल करता था। दिल्ली विश्वविद्यालय की एक युवती की शिकायत के बाद कथित यूएस मॉडल युवक का भांड़ा फूटा। पुलिस ने आरोपी के पास से सैकड़ों चैट, एक दर्जन से अधिक क्रेडिट कार्ड सहित बहुत से दस्तावेज बरामद किए हैं।

700 महिलाओं को बनाया शिकार

दिल्ली के पूर्वी इलाके शकरपुर से 23 वर्षीय तुषार सिंह बिष्ट को 700 से अधिक महिलाओं व युवतियों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तुषार नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में टेक्निकल रिक्रूटर के रूप में दिन में काम करता था। रात में वह खुद को अमेरिका में रहने वाले मॉडल के रूप में पेश करता था। साइबर क्राइम के जरिए वह ब्लैकमेल और धोखाधड़ी से धन अर्जित करता था।

कौन है तुषार?

दिल्ली का रहने वाला तुषार सिंह बिष्ट ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) किया है। उसके पिता ड्राइवर हैं। मां गृहिणी हैं और बहन गुरुग्राम में कार्यरत हैं। परमानेंट जॉब के बावजूद तुषार लालच और महिलाओं के प्रति आकर्षण के चलते साइबर अपराध की दुनिया में उतर गया।

कैसे फंसाता था महिलाओं या युवतियों को?

तुषार ने एक ऐप के जरिए वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर खरीदा और डेटिंग ऐप्स जैसे बंबल और स्नैपचैट पर फर्जी प्रोफाइल बनाए। उसने खुद को अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल बताया। वह खुद को ऐसे पेश करता है कि वह इंडिया टूर पर आया हुआ है। उसने एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटोज और स्टोरीज चोरी कर अपनी पहचान बनाई। तुषार 18-30 वर्ष की महिलाओं को इन प्लेटफॉर्म्स पर दोस्त बनाता था। विश्वास जीतने के बाद, वह उनसे निजी तस्वीरें और वीडियो मांगता। उन्हें अपने फोन में सेव कर लेता। पहले तो तुषार ने यह काम एंटरटेनमेंट के लिए किया था लेकिन बाद में वह ब्लैकमेल करने में इस्तेमाल करने लगा।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि तुषार फोटोज और वीडियो का इस्तेमाल महिलाओं से पैसे वसूलने के लिए करता था। अगर कोई महिला पैसे देने से मना करती तो ऑनलाइन लीक करने या डार्क वेब पर बेचने की धमकी देता।

700 से अधिक शिकार बनाए, डीयू की स्टूडेंट ने भांड़ा फोड़ा

तुषार ने बंबल पर 500 से अधिक और स्नैपचैट व व्हाट्सऐप पर 200 से अधिक महिलाओं के साथ बातचीत कर उनको अपनी ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया। दिसंबर 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी वर्ष की एक छात्रा ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने बताया कि जनवरी 2024 में बंबल पर तुषार से दोस्ती हुई थी। तुषार ने खुद को अमेरिका के मॉडल के रूप में पेश किया। दोस्ती व्हाट्सऐप और स्नैपचैट पर निजी चैट तक बढ़ गई। कथित रिलेशनशिप में आने के बाद उसने प्राइवेट फोटोज और वीडियो शेयर किए। बाद में तुषार ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे की मांग की।

शिकायत के बाद एसीपी अरविंद यादव की अगुवाई में पश्चिमी दिल्ली साइबर पुलिस की एक टीम बनीं। टेक्निकल एनालिसिस और इंटेलीजेंस इनपुट के बाद पुलिस ने तुषार को अरेस्ट किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, वर्चुअल मोबाइल नंबर, 13 क्रेडिट कार्ड और महिलाओं के साथ 60 से अधिक व्हाट्सऐप चैट रिकॉर्ड बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, उसके दो बैंक अकाउंट्स का भी पता लगा है जिससे पैसों का ट्रांजैक्शन हुआ है।

यह भी पढ़ें:

DSP ने पेंट उतारकर की महिला के संग की ये शर्मनाक हरकत, बाथरूम का वीडियो वायरल

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी