हिट एंड रन केस में SI की दर्दनाक मौत, दहल उठी पूरी दिल्ली

Published : Jan 04, 2025, 04:50 PM IST
Accident

सार

दिल्ली के टेल्को टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर हुए हिट एंड रन में यूपी पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर जांच कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कई सारे हिट एंड रन के केस देखने और सुनने के लिए मिल रहे हैं। अब एक बड़ा मामला हिट एंड रेन का सामने आया है। पूर्वी दिल्ली के टेल्को टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर हिट एंड रन केस में यूपी पुलिस के 47 साल के उप निरीक्षक की मौत हो गई है। शुक्रवार के दिन पुलिस को इस बात की जानकारी रात को 10:30 बजे मिली थी। हिट एंड रन केस में जिस अधिकारी की मौत हुई है वो दिल्ली के त्रिलोकपुरी के रहने वाले प्रदीप कुमार थे। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वो ट्रैफिक सर्किल में तैनात थे। इस मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदीप कुमार अपनी बाइक से आनंद विहार आईएसबीटी से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की तरफ जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई।

शुरूआत जब जांच शुरू हुई कि तो हिट एंड रन का केस सामने आया है। घटनास्थल से पीले रंग का नंबर प्लेट का एक टुकड़ा बरामद हुआ है। वाहन की पहचान और बाकी चीजों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की कोशिश की जा रही है। वाहन की पहचान करने के लिए टीम बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केजरीवाल-आतिशी के सामने होंगे ये चेहरे

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा