सरकारी नौकरी से जुड़ा एक सुनहारा मौका सामने आया है। पंजाब लोक सेवा आयोग की 322 नौकरियों के लिए भर्ती को मंजूरी मिल गई है। जानिए कैसे करें आवेदन।
पंजाब। सरकारी नौकरी पाने का हर किसी का सपना होता है। इसके लिए विद्यार्थी जमकर मेहनत करते हुए दिखाई देते हैं। अब सरकारी नौकरी से जुड़ा एक सुनहारा मौका सामने आया है। पंजाब लोक सेवा आयोग की 322 नौकरियों के लिए भर्ती को मंजूरी मिल गई है। आयोग की तरफ से इसको लेकर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। सरकार ने भी आयोग के चेयरमैन के लिए आवेदन मांगे हुए हैं जिस पर किसी भी समय नियुक्ति की संभव है। पिछले पांच सालों में पीसीएस की भर्ती नहीं हुई है।2020 में आखिरी बार परीक्षा हुई थी। तब सरकार की तरफ से ये कहा गया था कि हर साल भर्ती हुआ करेगी।
पहले तो दो साल करोना की वजह से कोई भर्ती नहीं हुई। फिर नई सरकार आई लेकिन नई भर्ती को लेकर किसी भी तरह की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। 2 जनवरी के दिन जो अधिसूचना जारी हुई है उसके मुताबिक शुरूआती पीसीएस 2025 परीक्षा अप्रैल में होने जा रही है। इसके अंदर पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, श्रम-सह-सुलह अधिकारी, रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी, आबकारी एवं कराधान अधिकारी और जेल उपाधीक्षक (ग्रेड-II)/जिला परिवीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन पदों को नियुक्त करने से पहले पूर्व आयोग के चेयरमैन का पद भरना जरूरी है। क्योंकि चेयरमैन नहीं चुना गया है तो बाकी भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। ऐसे में लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होगी। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आयोग के चेयरमैन की रिटायरमेंट आयु 62 साल रखी हाेने के कारण कोई भी अधिकारी इस पद के लिए रुचि नहीं दिखाता।
ये भी पढ़ें-
केंद्र सरकार पर भड़के भगवंत मान, दल्लेवाल को लेकर जताई चिंता
न्यू ईयर पर किया ये काम तो पड़ेंगे पुलिस के डंडे, छूटेंगे पसीने