केजरीवाल बनाम शाह: आरक्षण पर घमासान, आतिशी के पुराने ट्वीट से नया बवाल!

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर बाबा साहेब को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा। बीजेपी ने पलटवार में आतिशी का 2014 का ट्वीट शेयर किया, जिसमें वो आरक्षण पर सवालों के जवाब दे रही हैं।

नई दिल्ली। बाबा साहेब आंबेड़कर को लेकर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भड़कते हुए नजर आए हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनके बयान को लेकर जबरदस्त वार किया है। ऐसे में बीजेपी कैसे चुप रहने वाली थी। उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी का एक पूरा पोस्ट लोगों के बीच रखा है, जिसमें वो आरक्षण के मुद्दे पर किसी शख्स के सवाल का जवाब देती हुई नजर आई हैं। उस वक्त एक्स को ट्विटर के नाम से जाना जाता था। बीजेपी जो ट्वीट सामने लेकर आई है वो 2014 का है। ये काम दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने किया है।

विजेंद्र गुप्ता का पलटवार

दरअसल बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने एक्स पर आतिशी के पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा- आम आदमी पार्टी ने हमेशा से आरक्षण के खिलाफ अपनी मानसिकता को व्यक्त किया है। सीएम आतिशी का यह ट्वीट इसका सबसे बड़ा प्रमाण है, जिसमें उन्होंने आरक्षण का खुलकर विरोध किया था। यह साफ दर्शाता है कि आम आदमी का झूठा मुखौटा पहनने वाली आप वास्तव में दलितों, पिछड़ों और वंचितों के हक के खिलाफ है। बीजेपी आप के खिलाफ निशाना साधते हुए आप अगेंस्ट रिजर्वेशन का हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है।

Latest Videos

आतिशी के पुराने ट्वीट से साधा निशाना

बीजेपी ने आतिशी का जो ट्वीट से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें एक यूजर ने आतिशी से सवाल पूछा है कि नौकरी और उच्च शिक्षा में आरक्षण को लेकर आप पार्टी की राय क्या है? इसका जवाब देते हुए आतिशी ने दिया,' जिन लोगों को आरक्षण का लाभ मिल चुका है, उनकी अगली पीढ़ी को कतार में सबसे पीछे रखना चाहिए।' दरअसल अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बाबा साहब का अपमान करने और उनके विचारों को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी से माफी मांगने की भी बात कही है। माफी मांंगने की बजाए उल्टा बीजेपी ने आप के आरोपों पर पलटवार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम