सत्येंद्र जैन ने लिया अपमान का बदला, बीजेपी नेता बांसुरी को मिला कोर्ट का नोटिस

Published : Dec 16, 2024, 09:17 PM IST
satyendra jain

सार

दिल्ली में बीजेपी सांसद बासुंरी स्वराज की मुसीबत बढ़ती हुई दिखाई दी है। राउज एवेन्यु कोर्ट ने उन्हें क्रिमिनल डिफेमेशन को नोटिस जारी कर दिया है।आप पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने उनके खिलाफ याचिका दर्ज की है। 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी और आप पार्टी दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लग रही है। इन सबके बीच दिल्ली में बीजेपी सांसद बासुंरी स्वराज की मुसीबत बढ़ती हुई दिखाई दी है। राउज एवेन्यु कोर्ट ने उन्हें क्रिमिनल डिफेमेशन को नोटिस जारी कर दिया है। उनके खिलाफ नोटिस आप पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की याचिका के आधार पर किया गया है। उन्होंने ये आऱोप लगाया है कि बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उनके के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की थी।

बासुंरी स्वराज को 20 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि बासुंरी निजी या उनकी तरफ से उनके वकील पेश हो सकते हैं। वहीं, कोर्ट भी उसी दिन सत्येंद्र जैन और उनके दो गवाहों के बयान दर्ज करेंगे। कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में सत्येंद्र जैन ने इस बात का आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक न्यूज चैलन के इंटरव्यू मे मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने देखा था। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि ये टिप्पणी उन्होंने बदनाम करने और राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया था।

आप ने लगाए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप

सत्येंद्र जैन ने बीजेपी नेता सत्येंद्र जैन पर उस वक्त आरोप लगाए हैं जब कुछ ही दिन दिल्ली विधानसभा के लिए बचे हैं। ऐसे में आप पार्टी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। बीजेपी और आप पार्टी के बीच इस चुनाव को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। आप पार्टी बीजेपी पर खराब कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर निशाना साधती हुई दिखाई दे रही है। आज आप पार्टी की तरफ से महिला अदालत का आयोजन किया गया था, जिसमें दिल्ली की सीएम आतिशी, राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सपा के नेता अखिलेश यादव भी शामिल होते दिखाई दिए।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश