CM आवास में प्रवेश को लेकर आप-पुलिस के बीच झड़प, धरने पर बैठे संजय सिंह

Published : Jan 08, 2025, 12:57 PM ISTUpdated : Jan 08, 2025, 01:12 PM IST
Sanjay Singh

सार

दिल्ली सीएम आवास में प्रवेश को लेकर आप नेताओं और पुलिस के बीच झड़प। संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समर्थकों संग धरने पर। केजरीवाल के रिनोवेशन पर भाजपा का आरोप, आतिशी का आवास अलॉटमेंट रद्द।

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास को लेकर राजनीति तेज है। बुधवार को सीएम आवास में प्रवेश को लेकर आप नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई। आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज अपने समर्थकों और मीडिया के साथ सीएम आवास पहुंचे। पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद वे सड़क पर धरने पर बैठ गए।

इस दौरान आप नेताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। आप नेताओं ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगले के बाहर धरना दिया। पुलिस ने कहा कि सीएम आवास में प्रवेश के लिए आप नेताओं के पास अनुमति नहीं है। इसपर भारद्वाज ने कहा कि एक मंत्री और सांसद को मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने के लिए अनुमति की क्या जरूरत है।

 

 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीएम आवास का रिनोवेशन किया गया था। भाजपा का आरोप है कि इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। खुद के आम आदमी होने का दावा करने वाले केजरीवाल ने अपने रहने के लिए शीश महल बनवाया। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हुआ। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली की सीएम आतिशी का सीएम आवास अलॉटमेंट खत्म कर दिया। इसपर आतिशी ने कहा कि तीन महीने में दो बार उसे घर से निकाल फेंका गया है।

यह भी पढ़ें- CM आतिशी का बड़ा दावा, 'केंद्र ने 3 महीने में दूसरी बार घर से निकाला'

 

मीडिया को सीएम आवास दिखाने लाए थे आप नेता

आप नेता बुधवार को मीडिया को सीएम आवास दिखाने वाले थे। वे मीडिया के लोगों को साथ लेकर सीएम आवास पहुंचे। पुलिस की ओर से उन्हें रोकने की पूरी व्यवस्था की गई थी। आप नेताओं को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी। वाटर कैनन खड़े किए गए थे और बैरिकेड्स लगाए गए थे।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश