CM आवास में प्रवेश को लेकर आप-पुलिस के बीच झड़प, धरने पर बैठे संजय सिंह

दिल्ली सीएम आवास में प्रवेश को लेकर आप नेताओं और पुलिस के बीच झड़प। संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज समर्थकों संग धरने पर। केजरीवाल के रिनोवेशन पर भाजपा का आरोप, आतिशी का आवास अलॉटमेंट रद्द।

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास को लेकर राजनीति तेज है। बुधवार को सीएम आवास में प्रवेश को लेकर आप नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई। आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज अपने समर्थकों और मीडिया के साथ सीएम आवास पहुंचे। पुलिस ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद वे सड़क पर धरने पर बैठ गए।

इस दौरान आप नेताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। आप नेताओं ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगले के बाहर धरना दिया। पुलिस ने कहा कि सीएम आवास में प्रवेश के लिए आप नेताओं के पास अनुमति नहीं है। इसपर भारद्वाज ने कहा कि एक मंत्री और सांसद को मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने के लिए अनुमति की क्या जरूरत है।

Latest Videos

 

 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीएम आवास का रिनोवेशन किया गया था। भाजपा का आरोप है कि इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। खुद के आम आदमी होने का दावा करने वाले केजरीवाल ने अपने रहने के लिए शीश महल बनवाया। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हुआ। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली की सीएम आतिशी का सीएम आवास अलॉटमेंट खत्म कर दिया। इसपर आतिशी ने कहा कि तीन महीने में दो बार उसे घर से निकाल फेंका गया है।

यह भी पढ़ें- CM आतिशी का बड़ा दावा, 'केंद्र ने 3 महीने में दूसरी बार घर से निकाला'

 

मीडिया को सीएम आवास दिखाने लाए थे आप नेता

आप नेता बुधवार को मीडिया को सीएम आवास दिखाने वाले थे। वे मीडिया के लोगों को साथ लेकर सीएम आवास पहुंचे। पुलिस की ओर से उन्हें रोकने की पूरी व्यवस्था की गई थी। आप नेताओं को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी। वाटर कैनन खड़े किए गए थे और बैरिकेड्स लगाए गए थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य