कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में छाई अलका लांबा, CM आतिशी के अरमानों पर फिरेगा पानी?

Published : Jan 03, 2025, 06:42 PM ISTUpdated : Jan 03, 2025, 09:18 PM IST
alka lamba

सार

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सिर्फ अलका लांबा का नाम शामिल है। जोकि अब सीएम आतिशी के लिए सिरदर्द बन सकती हैं।।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें केवल एक ही नाम की घोषणा की गई है। वो कोई और नहीं बल्कि अलका लांबा है, जिन्हें पार्टी ने कालकाजी सीट से उतारा है। इस सीट आम आदमी पार्टी की सीएम आतिशी उम्मीदवार के तौर पर मौजूद है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस चीज की जानकारी देते हुए शेयर की है। कांग्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पोस्ट के साथ लिखा- केंद्रीय चुनाव समिति ने सुश्री अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। अलका लांबा दिल्ली विधान सभा के लिए आगामी चुनाव 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनाई गईं हैं। बता दें इस बार अजित पवार की नेतृत्व वाली एनसीपी ने भी 11 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनावे के लिए अबतक अपने 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पिछले महीने ही पहली सूची जारी की थी, जिसमें 21 उम्मीदवार शामिल थे। बाद में फिर दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें 26 उम्मीदवारों के नाम सामने आए थे। तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है।

दिल्ली चुनाव में AAP निकली इस मामले में आगे

वैसे दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा सक्रिय इस वक्त अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी होती हुई दिखाई दे रही है। पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब पार्टी की तरफ से कई सारी योजनाएं लोगों के बीच उतारी जा रही है। ताकि लोगों इस योजना के सहारे उन्हें वोट दे सकें। इस बार के चुनाव में पटपड़गंज सीट से लोगों के बीच फेमस शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा से मैदान में उतरने वाले हैं। वहीं, बीजेपी की दिल्ली में छाप छोड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद आगे आते हुए दिखाई दिए हैं।

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में छाई अलका लांबा, CM आतिशी के अरमानों पर फिरेगा पानी?

कोरोना के बाद एक बार फिर चीन में नए वायरस ने दी दस्तक, लोगों में फैला दहशत

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा