सार

साल 2019 में कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर चीन में नए वायरस ने दस्तक दे दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस देश में दहशत फैला रखी है।

साल 2019 में आए कोरोना जैसे महामारी की बुरी यादें आज भी लोगों के बीच जिंदा है। लोग इस वायरस को दिमाग से निकालने की कोशिश कर ही रहे थे की चीन में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी। रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस देश में दहशत फैला रखी है। इस वायरस के कारण हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखने को मिल रहा है। देश में इमरजेंसी घोषित होने का दावा

चीन में नए वायरस ने दी दस्तक

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि चीन में वायरस फैलने के बाद कई जगहों पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। हालांकि चीन की तरफ से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए ये वायरस ज्यादा खतरनाक हो सकती है। यह एक रेस्पिरेटरी इंफेक्शन फैलाने वाला वायरस है। यह पैरामिक्सोवायरस फैमिली का मेंबर है, जो रेस्पिरेटरी रिलेटेड डिजीज का कारण बनता है

एचएमपीवी सबसे अधिक किसे प्रभावित करता है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस बच्चों, कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बुजुर्गों को ज्यादा संक्रमित कर रहा है। इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और घरघराहट शामिल है। क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, एचएमपीवी किसी को भी संक्रमित कर सकता है, लेकिन यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों और खासकर 2 साल के छोटे बच्चों और सांस की बीमारियों से जूझ रहे रोगियों के लिए अधिक खतरा पैदा करता है।

सर्दियों में ज्यादा फैलता है ये वायरस

एचएमपीवी वायरस की पहचान पहली बार 2001 में हुई थी। सांस की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के सैंपल से डच शोधकर्ता ने इस वायरल का पता लगाया था। ये वायरस हर तरह के मौसम में मौजूद रहता है लेकिन इसके फैलने का खतरा सबसे ज्यादा सर्दियों में होता है।

यह भी पढें: बीवी की नाराजगी में गई 5 बेकसूर की जान, जानिए क्या है पूरा मामला