क्या AAP के वोट काट रही है बीजेपी? गुस्से में फिर दहाड़े अरविंद केजरीवाल

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट से आम आदमी पार्टी के समर्थकों के नाम कटवाने का आरोप लगाया है। शाहदरा, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी समेत कई इलाकों में हजारों वोटरों के नाम हटाने की अर्ज़ी दाखिल होने का दावा किया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। इससे पहले राजनीतिक स्तर पर काफी कुछ देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वक्त आप पार्टी के निशाने पर बीजेपी पार्टी बनी हुई है। अब एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पार्टी को घेरा है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वोस्ट लिस्ट से आप पार्टी के मतदाताओं के नाम कटवा रही है। यानी बीजेपी आप पार्टी के वाट काटने का काम कर रही है।

आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की तरफ से ये कहा गया है कि शाहदरा, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी के अलावा बाकी सीटों पर हजारों की संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए बीजेपी ने भारत निर्वाचन आयोग में आवेदन दाखिल किए हैं। अपनी बात रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा ने शाहदरा क्षेत्र में 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किया है। जब हमने 500 नामों संबंधी आवेदन की समीक्षा की तो पता चला कि 75 प्रतिशत लोग अब भी वहां रह रहे हैं लेकिन उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं।'

Latest Videos

क्या बीजेपी चल रही है आप के खिलाफ ये चाल

अरविंद केजरीवाल की तरफ से ये भी कहा गया है कि पिछले साल जो शाहदरा विधानसभा सीट पर पार्टी ने 5 हजार मतों से जीत हासिल की थी। अब उस क्षेत्र में करीब 11 मतदताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। इसमें ज्यादा मतदाता आप से जुड़े हुए हैं। आवेदनों में इस बात का जिक्र किया गया है कि 11,018 लोग या तो कहीं और चले गए हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है। जब हमने इस बारे में पता किया तो 500 में से 372 लोग अपनी जगह पर ही रह रहे हैं। वो कहीं पर नहीं गए हैं। इसका मतलब ये कि 75 प्रतिशत लिस्ट में गड़बड़ी है। हमें बाद में पता चला कि ये वोटर आप पार्टी के हैं। 1 लाख 86 हजार के करीब वोट हैं, जिनमें से बीजेपी ने 11 हजार वोट कटवाने की एप्लीकेशन दे दी है।

ये भी पढ़ें-

101 किसान दिल्ली कूच के लिए तैयार, तैयारियों के साथ पुलिस अलर्ट

106 रक्तदान... 70 हजार शवों का अंतिम संस्कार... ऐसे हैं AAP के जितेंद्र शंटी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम