दिल्ली चुनाव: BJP के तीसरे संकल्प पत्र से दहाड़े अमित शाह, विपक्ष की बोलती बंद

Published : Jan 25, 2025, 04:27 PM ISTUpdated : Jan 25, 2025, 04:35 PM IST
Rahul Gandhi, Amit Shah

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी किया है। अमित शाह ने इसे जारी करते हुए कई बड़े वादे किए हैं, जैसे अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक, सील दुकानें खोलना और युवाओं को नौकरियां।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जंग देखने को मिल रही है। सभी पार्टियों लोगों को लुभाने के लिए लगातार काम कर रही है। इन सबके बीच बीजेपी की तरफ से उनका तीसरा संकल्प पत्र जारी किया है। इसके जरिए बीजेपी ने लोगों से कई तरह के वादे किए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से जारी किया गया है। साथ ही अमित शाह ये कहते नजर आए हैं कि बीजेपी कभी भी कोरे वादे नहीं करती है। संकल्प पत्र में निम्न वादों का जिक्र।

ये भी पढ़ें-

26 जनवरी को निकल रहे हैं घर से बाहर? तो जान लें पहले कैसा रहेगा ट्रैफिक का हाल

  1. 1700 अनधिकृत कॉलोनियों को संपूर्ण मालिकाना हक देंगे।

2. 13000 सील दुकानों को दोबारा खोला जाएगा।

3. शरणार्थी कॉलोनियों को भी मालिकाना हक देने का काम करेंगे।

4. पाकिस्तान से आए हुए सभी शरणार्थियों को मालिकाना हक देंगे।

5. दिल्ली के युवाओं के 50 हजार सरकारी नौकरियां देंगे।

6. 20 हजार करोड़ के निवेश के माध्यम से इंटीग्रेटेड पब्लिक नेटवर्क बनाएंगे।

7. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूपी और हरियाणा सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाए।

8. यमुना रिवर विकास फ्रंट बनाएंगे जो साबरमती के तरह होगा।

9. 13000 बसों को ई बस में कन्वर्ट करके दिल्ली को 100 प्रतिशत ई बस सेवा देंगे।

10. ग्रीक वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे।

11. टेक्सटाइल वर्कर्स को भी हम वित्तीय लाभ देंगे, 10 लाख का बीमा और 5 लाख दुर्घटना बीमा देंगे।

5 साल में दिल्ली की परेशानियां होगी कम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट को रिलीज करते हुए अमित शाह ने कहा कि 5 साल में दिल्ली की सभी परेशानियों को बीजेपी खत्म करेगी। साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए झूठे, फरेब की राजनीति को दंड देने की भी बात कही है। साथ ही अमित शाह ने ये भी कहा कि गरीब कल्याण की एक भी योजना दिल्ली में बंद भी नहीं होगी। खुद इस बात का ऐलान भी पीएम मोदी कर चुके हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी अमित शाह वार करते हुए दिखाई दिए हैं। 

ये भी पढें-

राहुल गांधी-अमित शाह को नहीं बख्शेंगे केजरीवाल, नए पोस्टर में दिखा धांसू अवतार

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा