
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) हो रहे हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती तीसरी बार सरकार बनाने की है। आप नेताओं द्वारा सरकार की गिनाई जाने वाली बड़ी कामयाबियों में मोहल्ला क्लिनिक है।
आप का दावा है कि मोहल्ला क्लिनिक से गरीबों को उनके घर के पास ही इलाज की सुविधा मिल रही है। हालांकि जमीनी सच्चाई कुछ और है। बहुत से मोहल्ला क्लिनिक ऐसे हैं जिनमें आवारा लोगों या जानवरों ने कब्जा जमा रखा है। मोहल्ला क्लिनिक में आलू, प्याज और गोभी जैसी सब्जियां रखी मिली।
youtube चैनल Know The Nation ने कई मोहल्ला क्लिनिक जाकर सच्चाई की पड़ताल की है। कहीं, दरवाजे पर ताला लगा मिला तो कहीं मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर सिर्फ दीवार, दरवाजे और पोस्टर दिखे।
यह भी पढ़ें- कभी बेहद सुंदर थी दिल्ली में यमुना, बन गई नाला, क्या फिर लोग लगा पाएंगे डुबकी?
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।