दिल्ली: दिल्ली में अपने ही घर के बेडरूम में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई। दिल्ली के पंचशील पार्क में तीन मंजिला मकान के अंदर बेडरूम में 64 वर्षीय व्यापारी का गला कटा हुआ और चाकू से वार करके मृत पाया गया। रोहित अल्लाह नाम के व्यापारी को सोमवार सुबह मृत अवस्था में पाया गया। सोमवार को पिता के रोजाना की तरह कमरे से बाहर न आने पर बेटे ने कमरे में जाकर देखा तो 64 वर्षीय पिता की लाश पड़ी हुई थी।
तीन मंजिला मकान के नीचे के तल पर 64 वर्षीय बुजुर्ग रहते थे। दूसरी मंजिल पर व्यापारी का परिवार और तीसरी मंजिल पर किरायेदार रहते थे। सोमवार सुबह 9.30 बजे परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुँचने पर शव खून से लथपथ और सीने में चाकू लगा हुआ था। पुलिस ने पाया कि बुजुर्ग के पेट में भी कई बार चाकू से वार किया गया था।
पुलिस ने लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि व्यापारी से दुश्मनी रखने वालों के खिलाफ भी जांच की जा रही है। घर और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। मृतक के दो बच्चे हैं। इससे पहले अगस्त महीने में भी दिल्ली में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई थी। मई महीने में भी 63 वर्षीय डॉक्टर की चोरों ने हत्या कर दी थी।