दिल्ली-एनसीआर में स्कूल खुलने को लेकर दुविधा, जानिए अपने इलाके का हाल

Published : Nov 27, 2024, 09:33 AM ISTUpdated : Nov 27, 2024, 10:50 AM IST
Studies stopped in Delhi's primary school

सार

दिल्ली में सरकारी स्कूल खुल गए हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। गाजियाबाद और नोएडा में क्या है स्कूलों का हाल जानिए यहां।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज भी लोगों को प्रदूषण और ठंड दोनों की मार झेलनी पड़ रही है। इन सबके बीच काफी वक्त से ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा था कि कब से बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे। इस सवाल का जवाब अब मिल गया है। निदेशायल के आदेश के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूल भले ही खुल गए हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल अभी नहीं खोले गए हैं। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि आज से सभी स्कूल खुल गए हैं। आजकल स्कूल खुलने के मैसेज पैरेंट्स के फोन पर आ जाते हैं, जिनके जरिए ये पता चला है कि दिल्ली में कई स्कूल खोले जा चुके हैं।

क्या खुले रहेंगे गाजियाबाद-नोएडा के स्कूल

वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में स्कूल में हाइब्रिड यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पढ़ाई चालू रहेगी। अब वो पैरेंट्स पर निर्भर करता है कि वो अपने बच्चे को पढ़ने भेजेंगे या फिर नहीं। वहीं, नोएडा के अदंर कई स्कूलों ने प्री नर्सरी से केजी तक ऑनलाइन और 10वी-12वीं तक फिजिकल क्लास लेने का निर्णय लिया है। वहीं, हरियाणा में बच्चों को ऑफलाइन क्लास ही दी जाएगी। वहीं, वाइस प्रिंसिपल्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट सुखबीर सिंह यादव ने कहा कि मंगलवार के दिन स्कूलों में अटेंडेंस कम पाई गई थी। जोकि बुधवार के दिन ज्यादा देखने को मिल सकती है। वहां, जहां कुछ स्कूलों में प्रदूषण का कहर जारी है वो ऑनलाइन ऑप्शन को चुन सकते हैं। मंगलवार के दिन प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहा था। एक्यूआई उस वक्त 395 दर्ज किया गया था।

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई

- दिल्ली में आज एक्यूआई 315

- गुरुग्राम में एक्यूआई 157

- नोएडा में एक्यूआई 254

- फरीदाबाद मे एक्यूआई 159 है।

- आनंद विहार में एक्यूआई 311

- बवाना में एक्यूआई 341

- पंजाबी बाग में एक्यूआई 326

- नजफगढ़ में 295 एक्यूआई है।

ये भी पढ़ें-

AAP के 12 साल: केजरीवाल का जोशीला भाषण, क्या छुपा है गहरा राज?

पत्नी की हत्या के बाद सनकी ट्रक चालक का हैरान करने वाला कांड, ऐसे हुआ गिरफ्तार

 

 

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP
Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी