दिल्ली की राजनीति में एक वक्त ऐसा आया था, जब एक चीज के दाम बढ़ने के कारण एक राजनेता को अपनी सीएम की कुर्सी गवानी पड़ी। जानिए कौन सा था वो सीएम का चेहरा।
नई दिल्ली। 5 फरवरी के दिन दिल्ली चुनाव होने जा रहे हैं। 8 फरवरी को इसका रिजल्ट आएगा। दिल्ली चुनाव को लेकर इस वक्त जबरदस्त तरीके से चर्चा बनी हुई है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता ये कोशिश करने में जुटे हुए है कि उनकी पार्टी लोगों का दिल जीत पाए। साथ ही उनके हाथों से सीएम की कुर्सी न जाएं। लेकिन क्या आपको पता है कि किसी सब्जी की वजह से दिल्ली में किसी पार्टी की सरकार बुरी तरह से गिरी थी? इतिहास के पन्नों को यदि पलटकर देखा जाए तो साल 1998 में प्याज की बढ़ती कीमतों ने दिल्ली की पहली महिला सीएम सुष्मा स्वराज की कुर्सी छीन ली थी। अचानक प्याज के दामों में हुए इजाफे के चलते दिल्ली की जनता ने उन्हें अस्वीकार कर दिया था। उस समय प्याज की कीमत 30 रुपये से सीधे 100 रुपये किलो तक चली गई थी।
दरअसल 1993 में बीजेपी ने पहली बार पूर्ण बहुमत से सीट हासिल की थी। इस दौरान मदनलाल खुराना को सीएम बनाया गया। 1996 में साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के सीएम ने। मदन लाल दो साल 86 दिन तक सीएम का पद संभालते हुए दिखाई दिए। वहीं, साहिब सिंह वर्मा अपना बचा हुआ कार्यकाल भी सही से पूरा नहीं कर पाएं। ऐसे में चुनाव होने से महज दो महीने पहले बीजेपी ने सुष्मा स्वराज को सीएम का पद दिया, लेकिन प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते सारा खेल खराब हो गया।
सुष्मा स्वराज जब दिल्ली की सीएम बनी थी तब वो कानून व्यवस्था को लेकर काफी ज्यादा सजग थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली की महिलाओं को काफी सुरक्षा उपलब्ध करवाई थी। उनके सभी प्रयास भी सफल हुए थे। जब सुष्मा स्वराज को दिल्ली का सीएम बनाया गया था उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी केंद्र सरकार के अंदर सूचना प्रसरण और दूरसंचार मंत्री के पद पर तैनात थे। अबकि बार दिल्ली चुनाव का मुकाबला काफी ज्यादा कड़ा है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर जबरदस्त आरोप-प्रतिआरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन इस बार कौन चुनाव जीतने वाला है।
ये भी पढ़ें-
'जाट समाज को धोखा दे रही है BJP सरकार', केजरीवाल ने एक-एक करके खोली पोल
दिल्ली के इस इलाके में लगेगा जबदस्त जाम, कई महीनों तक होगी लोगों को परेशानी