'जाट समाज को धोखा दे रही है BJP सरकार', केजरीवाल ने एक-एक करके खोली पोल

Published : Jan 09, 2025, 12:40 PM ISTUpdated : Jan 09, 2025, 12:54 PM IST
arvind kejriwal and PM Modi

सार

दिल्ली चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी वोटों को बंटोरने में लगी हुई है। वो ऐसा कोई सा भी मौका नहीं छोड़ रही है, जिसके चलते उसे सत्ता की कुर्सी छोड़नी पड़े। इसीलिए वो अब जाट समाज का मुद्दा लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव जल्दी 5 फरवरी को होने जा रहे हैं। इसका रिजल्ट 8 फरवरी के दिन आने वाले हैं। आम आदमी पार्टी ऐसे में लोगों को लुभाने में लगी हुई है। अब दिल्ली चुनाव की तैयारियों के दौरान अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब उन्होंने दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय होने की बात रखते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। दिल्ली सरकार की एक ओबीसी लिस्ट में जाट समाज का नाम आता है, लेकिन केंद्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में दिल्ली का जाट समाज नहीं आता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज में जाते हैं वहां पर ओबीसी रिर्जवेशन के बच्चों को एडमिशन मिलता है, लेकिन केंद्र सरकार के कॉलेज में ऐसा नहीं होता है। पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह ने जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर इस बात का आश्वासन दिया था कि जाट समाज को ओबीसी लिस्ट में डाला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  8 फरवरी 2024 को अमित शाह ने चौधरी विरेंद्र सिंह के घर फिर से दिल्ली और देश के नेताओं को ये वादा किया कि जो राज्य में ओबीसी जातियां हैं उन्हें केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यहां देखिए कैसे अरविंद केजरीवाल ने जताया बीजेपी का विरोध।

 

 

हर बार चुनाव से पहले बीजेपी सरकार जाट समाज से वादा करती है कि इस बार वोट दे दो अलगी बार शामिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। अगर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ऐसे झूठ बोलेंगे तो देश में कुछ बचेगा ही नहीं। दिल्ली में कई संस्थान ऐसी है जहां पर राजस्थान के जाट समाज के लोगों को नौकरी मिल जाती है, लेकिन दिल्ली के नहीं। ऐसा क्यों? इस संदर्भ में पीएम को एक चिट्ठी भी लिखी हुई है। उनमें पीएम और गृहमंत्री को उनके वादे याद दिलाए गए हैं। 5 और जातियों के साथ ये हुए हैं, जिनमें रावत, रोनयार, चारन, ओड़ शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें-

लक्ष्मी नगर का रहा दिल्ली चुनाव में बोल-बोला, अबतक इन नेताओं का पलड़ा रहा भारी

दिल्ली के इस इलाके में लगेगा जबदस्त जाम, कई महीनों तक होगी लोगों को परेशानी

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Weather Today: दिल्ली में 23 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? ठंड या गर्मी, जानिए पूरा हाल
2022 में विवाद, 2026 में वापसी-IAS संजीव खिरवार की चौंकाने वाली कहानी