प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे केजरीवाल, कहा-घर पर तुरंत हो रेड

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल पर आरोपों का दौर शुरू। प्रतिद्वंदी प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने चुनाव आयोग से रेड की मांग की।

Delhi Assembly Election 2024: दिल्ली में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब उसके उल्लंघन के भी आरोप लगने लगे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में गुहार लगाई है। उन्होंने प्रवेश वर्मा के घर पर तत्काल रेड की मांग की है। आरोप है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं। आप ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला निर्वाचन अधिकारी को भी सस्पेंड करने और ट्रांसफर करने की मांग की है।

क्या है केजरीवाल का आरोप?

आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर रेड डालने की अपील की है। उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया। आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी पैसे बांटकर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। वह वोटर्स में पैसे बांट रही ताकि उसके पक्ष में वोट पड़ें। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं। वह झांसा देकर लोगों की वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन हो रहा। आम आदमी पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सस्पेंड करने और ट्रांसफर करने की मांग की है।

Latest Videos

केजरीवाल के खिलाफ दो मुख्यमंत्रियों के बेटों ने ताल ठोकी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सबसे अहम चेहरा पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हैं। आप पिछले सभी चुनाव केजरीवाल के चेहरे पर ही लड़ी है। 2013 में वह पहली बार नई दिल्ली से विधायक चुने गए थे। उस समय वह तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ ताल ठोकते हुए मैदान में उतरे थे, जनता ने भरपूर समर्थन दिया और केजरीवाल के हाथो तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को हार का मुंह देखना पड़ा। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार से नई दिल्ली सीट से विधायक हैं। इस बार वह चौथी बार यहीं से प्रत्याशी हैं। उनके खिलाफ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है। उधर, बीजेपी ने भी पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को टिकट दे दिया है। प्रवेश को बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। वह पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।

यह भी पढ़ें:

निज्जर हत्याकांड: चारों भारतीयों को मिली जमानत, क्या होगा इसका असर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक का अनोखा अभियान, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
'UP, बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है BJP' Sanjay Singh ने किया सबसे बड़ा खुलासा
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025