सार

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों भारतीयों को जमानत मिल गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।

वर्ल्ड डेस्क। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या मामले में कनाडा में गिरफ्तार किए गए सभी चार भारतीयों को कनाडा की कोर्ट ने जमानत दे दी है। इनके नाम करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह हैं। इनपर प्रथम डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।

इस मामले के ट्रायल को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में भेजा गया है। 11 फरवरी को इसपर अगली सुनवाई होगी। जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हरदीप निज्जर की हत्या की गई थी।

जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत पर लगाए थे गंभीर आरोप

उस समय कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो ने हत्या के आरोप भारत सरकार पर लगाए थे। उन्होंने का था कि भारत सरकार इस हत्याकांड में शामिल है। इसके बाद इस मामले ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी। भारत ने इन आरोपों का खंडन किया था और सबूतों की मांग की थी। ट्रूडो कोई सबूत नहीं दे सके थे। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कनाडा और भारत के संबंध बेहद खराब हो गए। पिछले दिनों ट्रूडो को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

निज्जर हत्याकांड में चार भारतीय नागरिकों को मई 2024 में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने कनाडा के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा सबूत पेश करने में देरी की आलोचना की गई थी।

कोर्ट के फैसले का क्या होगा असर?

चारों आरोपियों की रिहाई को कनाडा सरकार के लिए झटका माना जा रहा है। यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब कनाडा ने इस मामले में भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और संबंधों को खराब कर लिया। सुनवाई में देरी और सबूतों की कमी ने मामले में कनाडा की स्थिति को कमजोर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है कनाडा, जानें इसकी 35 खास बातें