दिल्ली: 4 मंजिला मकान की दीवार गिरने से हिला पूरा ब्रह्मपुरी, 5 मजदूर हुए घायल

Published : Jan 24, 2025, 09:55 AM IST
Bengaluru Building Collapsed

सार

दिल्ली में एक बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 6 मजूदर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस हादसे में किसी भी जान हानि होने की खबर सामने नहीं आई है। 

नई दिल्ली। गुरूवार के दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक इमारत की दीवार आंशिक रूप से ढह गई। इसके चलते पांच मजूदरों के बुरी तरह से घायल होने की खबर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की माने तो ये घटना शाम को 5:25 की बताई जा रही है। चौथी मंजिल के अचानक से गिरने के चलते घर की छत भी क्षतिग्रस्त नहोती नजर आई।

राहत की बात ये रही कि इस हादसे में मकान के अंदर रहने वाले लोग सुरक्षित बच गए। दीवार गिरने से लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग घर से भागने लगे। हादसे के वक्त दीवार को तोड़े का काम किया जा रहा था। इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया , "घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दमकल की टीमें भी वहां पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया।"

ये भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव 2025: BJP के हर वार का करारा जवाब दे रहे हैं अरविंद केजरीवाल

इमारत के मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

सामने आई जानकारी के मुताबिक मजदूरों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। दीवार का मलबा पास के घर पर गिर गया, जिससे उसकी छत को नुकसान पहुंचा। इमारत के मालिक की तलाश इस वक्त की जा रही है। इस वक्त मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मजदूरों के परिवार वालों को इस बात की सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है कि घटना की सूचना मिलने के बाद 18 दमकल कर्मियों के साथ-साथ 3 फायर टेंडर मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए भेजे गए थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दिल्ली में इमारत गिरने की इस तरह की घबर सामने आई हो। कई लोगों की इसके चलते जान भी चली गई है।

ये भी पढ़ें-

क्या UP में आती है 24 घंटे बिजली? CM योगी के वार पर केजरीवाल का करारा सवाल

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi Weather Forecast: 26 जनवरी को दिल्ली में धुंध या धूप? जानिए गणतंत्र दिवस का पूरा वेदर अपडेट
Digital Arrest Scam: महज एक कॉल और उजड़ गई NRI दंपती की जिंदगी, स्टेप-बाय-स्टेप हुआ खेल