4 करोड़ में सपना चौधरी से खरीदा था सपनों का घर, कुछ ही घंटों में उजड़ गई खुशियां, बेहद दर्दनाक था मंजर

Published : Jun 11, 2025, 01:27 PM IST
सपना चौधरी के फ्लैट में हादसा

सार

Delhi Fire: दिल्ली के मोहन गार्डन में सपना चौधरी के पुराने फ्लैट में लगी आग ने तीन लोगों की जान ले ली। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में यहां पार चार करोड़ का घर खरीदा था। 

Delhi Fire: नई दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक खुशहाल परिवार की खुशियां पलभर में उजड़ गई। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में यहां पार चार करोड़ का घर खरीदा था जिसमें मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

यहां रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पूरा परिवार सुबह भागवत कथा में शामिल होने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक हॉल में धुएं का गुबार उठा और देखते ही देखते आग फैल गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने बगल के कमरों को चपेट में ले लिया और घर में चीख-पुकार मच गई। सभी जान बचाने के लिए भागने लगे।

जान बचाने के लिए लगा दी छलांग

मोहन गार्डन में मंगलवार को आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक यश यादव के बेटे आदित्य ने बताया कि आग लगते ही घर में धुआं फैल गया और सभी बाहर भागने लगे। लेकिन यश, उनकी बेटी और भतीजा अंदर फंस गए। जान बचाने के लिए तीनों ने नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी। यश की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें: Corona Update: केरल में सामान्य जुकाम में कोरोना टेस्ट अनिवार्य, रोजाना देश में 350 से ज्यादा केस

सपना चौधरी ने इस अपार्टमेंट

आदित्य की मां बेहोश हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के बाद परिजन शवगृह के लिए अस्पतालों में भटकते रहे। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। द्वारका सेक्टर-13 के शबद अपार्टमेंट में जिस फ्लैट में आग लगी वह पहले मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का था। इसी वजह से यह फ्लैट लोगों के बीच काफी मशहूर था। बताया जा रहा है कि यश यादव ने इस लोकप्रियता को देखते हुए दो साल पहले यह फ्लैट करीब चार करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उस समय के मुकाबले करीब 50 लाख रुपये ज्यादा था।

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा