साल के दूसरे दिन दहला देने वाली फोटो, भयानक था दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का मंजर

Published : Jan 02, 2025, 09:46 AM ISTUpdated : Jan 02, 2025, 12:28 PM IST
accident pic

सार

कोहरे के चलते एक सड़क दुर्घटना का मामला आज सामने आया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई परेशान है।

नई दिल्ली। दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में ठंड और कोहरे का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में सड़क दुर्घटना होने के चांस दस गुना ज्यादा बढ़ अब बढ़ गए हैं। कोहरे के चलते एक सड़क दुर्घटना का मामला आज सामने आया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान है।

कोहरे के चलते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रॉले में पीछे से बस घुस गई। 18 लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं, 12 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन सभी लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि बस की केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। ये सभी यात्री उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करके वापस दिल्ली की ओर लौट रहे थे। दरअसल जिस वक्त ये सड़क हादसा हुआ उस वक्त बस में 36 लोग मौजूद थे। ये हादसा गुरुवार के दिन सुबह साढ़े पांच बजे हुए है।

कोहरे के चलते टली कई सारी फ्लाइट्स

दिल्ली में घने कोहरे से विमान परिचालन भी बाधित हो सकती है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा," दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया चल रही है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।' वहीं, दूसरे पोस्ट में लिखा गया," दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी रहने के दौरान, कैट 3 मानकों का पालन न करने वाली उड़ाने प्रभावित हो सकती है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।

ये भी पढ़ें-

मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू, परिवार को मिले ये विकल्प

अतुल की तरह पुनीत ने इसीलिए चुनी थी मौत, बहन ने किए कई खौफनाक खुलासे

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा