सार
पुनीत के परिवार वालों ने मृतक की पत्नी और उसके मायके वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुनीत की बहन ने सुसाइड केस में कई ऐसे खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी।
नई दिल्ली। दिल्ली में पुनीत खुराना का केस लगाता गंभीर होता चला जा रहा है। बिस्तर पर पुनीत का शव मिला था। उसके गले पर निशान भी पाए गए थे। पुनीत के परिवार वालों ने मृतक की पत्नी और उसके मायके वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में फोन और बाकी जरूरी सामान को कब्जे में ले लिया है। वहीं, पुनीत की बहन ने कई चौंकाने वाले खुलासे अपने भाई की मौत से जुड़े किए हैं। उन्होंने मृतक की पत्नी की सच्चाई खुलकर सबके सामने रखी है। साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
मृतक की बहन रीना ने बताया कि अपनी पत्नी और उसके मायके वालों की तरफ से मेंटली टॉर्चर के दबाव में आकर पुनीत ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। वो लोग पुनीत को लगातार बोलते थे कि मर के दिखा। इसी दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। वो दोनों सहमति के साथ तलाक लेने वाले थे, लेकिन मृतक की पत्नी और उसके मायके वाले लगातार गुंड़े भेजते और उसे जेल भेजने की धमकी दिया करते थे। रीना ने आगे बताया कि दो साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। परिवार वालों ने बताया कि बीती रात को तीन बजे मृतक की पत्नी ने उसे फोन किया और धमकाते हुए गाली भी दी। दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप इस वक्त पुलिस के पास है। पुनीत के दोस्तों ने बताया कि रात को दो बजे तक पुनीत उनके साथ था।
अतुल सुभाष से की गई तुलना
पुनीत खुराना की हो रही है बेंगलुरु के अतुल सुभाष से तुलान। दरअसल दिसंबर के महीने में बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सामने आया था। 1 घंटे 2 मिनट का वीडियो शेयर किया था। जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके अलावा अतुल ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी जारी किया था, जिसमें उनसे पत्नी निकित सिंघानिया और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 9 दिसंबर को आत्महत्या के बाद, पुलिस ने 13 दिसंबर को निकिता को गुरुग्राम से और उनकी मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें-
BJP की बोलती बंद करते दिखें संजय सिंह, बताया हरियाणा में इमामों का क्या है हाल?
नए साल पर अरविंद केजरीवाल ने की मोहन भागवत से BJP की शिकायत, मांगते दिखें समर्थन