अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या, सामने आया 2 मिनट 23 सेकेंड का चौंकाने वाला CCTV

Published : Aug 08, 2025, 08:14 AM ISTUpdated : Aug 08, 2025, 10:56 AM IST
Delhi Nizamuddin Murder News

सार

Breaking: Delhi’s Nizamuddin में मामूली पार्किंग विवाद ने ली खौफनाक करवट! हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी पर धारदार हथियार से हमला, कुछ ही मिनटों में हंसी-खुशी मातम में बदल गई, और पूरा इलाका दहशत में आ गया। अब एक CCTV फुटेज सामने आया है।

Delhi Nizamuddin Murder News: राजधानी दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात एक दर्दनाक वारदात ने सभी को हिला दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई, 35 वर्षीय आसिफ कुरैशी की पार्किंग विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का 2.23 मिनट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

पार्किंग विवाद से शुरू हुआ झगड़ा 

पुलिस के अनुसार, घटना जंगपुरा भोगल लेन में रात करीब 11 बजे हुई। आसिफ और पड़ोसियों के बीच घर के मुख्य द्वार के सामने दोपहिया वाहन खड़ा करने को लेकर बहस शुरू हुई। यह विवाद पहले भी कई बार हो चुका था। गुरुवार की रात जब आसिफ ने बाइक हटाने को कहा, तो बात बढ़ गई।

 

 

धारदार हथियार से हमला, मौके पर अफरातफरी 

आरोपियों ने गाली-गलौज के बाद अचानक धारदार हथियार निकाल लिया और आसिफ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग जुटे और गंभीर हालत में आसिफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, बिलख रहे हेमंत को बंधाया ढांढस-भावुक कर देगी तस्वीर

पत्नी और परिजनों के आरोप 

आसिफ की पत्नी सैनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि पार्किंग विवाद पहले भी हुआ था और आरोपियों ने धमकी दी थी। उनका आरोप है कि मामूली सी बात पर इतनी बेरहमी से हमला करना सोची-समझी साजिश थी। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

 

 

अब तक दिल्ली पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी आसिफ से पहले से रंजिश रखते थे। पुलिस हत्या के हथियार की बरामदगी और घटना के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

बड़ा सवाल-क्या दिल्ली में छोटी बहस भी जानलेवा बन रही है? 

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि राजधानी में मामूली विवाद भी कैसे जानलेवा झगड़े में बदल जाते हैं। प्रशासन को ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई और सख्त निगरानी की जरूरत है।

 

यह भी पढ़ें… Delhi Crime: बाथरूम में बच्चे का जन्म, दो दिन बाद कूड़ेदान में लाश-दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
होटलों में तंदूर के लिए कोयला-लकड़ी बैन, भयानक प्रदूषण को रोकने सख्त आदेश