12 साल से तांत्रिक बनकर फरारी काट रहा था हत्या का आरोपी-पुलिस ने ऐसे दबोचा

12 साल से फरार हत्या का आरोपी तांत्रिक के भेष में बदायूं से गिरफ्तार। पुलिस ने हत्या और लूट के मामले में आरोपी जमशेद अली खान को पकड़ लिया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 12 साल से फरार हत्या के आरोपी जमशेद अली खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमशेद ने अपनी पहचान छुपाने के लिए तांत्रिक का वेश धारण कर लिया था।

कब की और क्या है घटना?

6 जनवरी 2009 को एनएच-24 मयूर विहार रेड लाइट के पास 30 वर्षीय संतोष यादव का शव मिला था। उसके हाथ-पैर कपड़ों से बंधे हुए थे। संतोष यादव आईसीडी तुगलकाबाद में एक प्राइवेट कंपनी के ड्राइवर था।

Latest Videos

कंटेनर लूटने की साजिश के तहत की थी हत्या

जांच में खुलासा हुआ कि जमशेद अली खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर संतोष यादव के प्लास्टिक दाना से भरे कंटेनर को लूटने के लिए उसकी हत्या की थी। जांच के दौरान पांच लोगों - केसर अली, वाजिद अली, असीम अली और मोहम्मद शकील - को मास्टरमाइंड जमशेद अली खान के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसने संतोष यादव के 'प्लास्टिक दाना' से भरे कंटेनर को लूट लिया और उसके ट्रक में लिफ्ट लेने के बाद उसकी हत्या कर दी। मुकदमे के दौरान जमशेद खान को 2012 में जमानत मिल गई और वह फरार हो गया। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि खान बदायूं में छिपा हुआ है।

पिछले 12 साल से तांत्रिक बनकर घूम रहा था जमशेद

जमानत मिलने के बाद 2012 में जमशेद फरार हो गया था। वह अपने परिवार को छोड़कर बदायूं के सेहसवान इलाके में तांत्रिक के रूप में रह रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि वह भवानीपुर खेरू गांव में मौजूद है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का बयान 

डीसीपी (अपराध) संजय सैन ने बताया कि जमशेद पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल था। फरार होने के बाद उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए तांत्रिक का वेश धारण किया और अलग-थलग रहकर काम करने लगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts