नमो ट्रेन में यात्रा से लेकर मेट्रो उद्घाटन तक, जानें मोदी का दिल्ली प्रोग्राम

Published : Jan 04, 2025, 06:19 PM IST
Narendra Modi inaugurate Bharat Grameen Mahotsav 2025

सार

पीएम मोदी दिल्ली में 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे और रोहिणी में रैली को संबोधित करेंगे। नमो भारत ट्रेन से सफर और मेट्रो के नए सेक्शन का उद्घाटन भी शामिल है।

PM Modi Delhi Rally: तीन दिनों के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में दूसरी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में 12200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने के अलावा रोहिणी में एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रैली के पहले नमो भारत ट्रेन की यात्रा भी करेंगे। वह सुबह 11 बजे साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत में सफर करेंगे। इन विकास परियोजनाओं से दिल्ली, हरियाणा और यूपी के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। यह कनेक्टिविटी, हेल्थ सर्विसेस और आवागमन में बड़ा सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

पीएम करेंगे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन भी शामिल है। पीएम, नमो भारत कॉरिडोर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के 13 किमी लंबे सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना 4,600 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है। दिल्ली को पहली बार 'नमो भारत' कनेक्टिविटी मिलने जा रही है जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा और अधिक तेज़, सुरक्षित और आरामदायक होगी।

दिल्ली मेट्रो फेज-IV के पहले खंड का भी उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी, 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी से कृष्णा पार्क तक के 2.8 किमी लंबे सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे। यह फेज-IV का पहला सेक्शन है। इससे पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र जैसे कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: PM मोदी का केजरीवाल सरकार पर अनोखा तंज, दिल्ली का संकल्प-आप-दा के खिलाफ जंग

ऋथाला-कुंडली मेट्रो सेक्शन का शिलान्यास

दिल्ली मेट्रो फेज-IV के ऋथाला-कुंडली खंड (26.5 किमी) का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी रविवार को करेंगे। यह प्रोजेक्ट 6,230 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। दिल्ली के ऋथाला को हरियाणा के कुंडली से जोड़ेगी। इस परियोजना से रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली जैसे क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान को मिलेगा नया भवन

केंद्रीय आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट को पीएम मोदी नए भवन की सौगात देंगे। नई दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए अत्याधुनिक भवन का शिलान्यास रविवार को किया जाएगा। यह बिल्डिंग 185 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगी। इसमें प्रशासनिक ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक और एक समर्पित ट्रीटमेंट ब्लॉक शामिल होंगे। यह बिल्डिंग आयुर्वेद हेल्थकेयर और रिसर्च के क्षेत्र में एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें:

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केजरीवाल-आतिशी के सामने होंगे ये चेहरे

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा