PM मोदी का केजरीवाल सरकार पर अनोखा तंज, दिल्ली का संकल्प-आप-दा के खिलाफ जंग

पीएम मोदी ने दिल्ली में AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, इसे 'आप-दा' बताया और दिल्लीवासियों से इससे मुक्ति पाने का आह्वान किया।

PM’s unique take on Delhi AAP Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ा दी। दिल्ली चुनाव अभियान का आगाज करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आप सरकार पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली, एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में दिल्लीवासियों से आम आदमी पार्टी सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए उसे गिनाया।

पीएम मोदी ने आप सरकार के खिलाफ क्या-क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली, एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला...बच्चों के स्कूल में घोटाला...गरीबों के इलाज में घोटाला...प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला...भर्तियों में घोटाला...। उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे..लेकिन ये लोग ‘आप-दा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं। एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी...ये आप-दा दिल्ली पर आई है। और इसलिए...दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है। वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे...बदल के रहेंगे।

Latest Videos

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake