PM मोदी का केजरीवाल सरकार पर अनोखा तंज, दिल्ली का संकल्प-आप-दा के खिलाफ जंग

Published : Jan 03, 2025, 02:24 PM IST
PM Modi Christmas celebration

सार

पीएम मोदी ने दिल्ली में AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, इसे 'आप-दा' बताया और दिल्लीवासियों से इससे मुक्ति पाने का आह्वान किया।

PM’s unique take on Delhi AAP Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ा दी। दिल्ली चुनाव अभियान का आगाज करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आप सरकार पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली, एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में दिल्लीवासियों से आम आदमी पार्टी सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए उसे गिनाया।

पीएम मोदी ने आप सरकार के खिलाफ क्या-क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली, एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला...बच्चों के स्कूल में घोटाला...गरीबों के इलाज में घोटाला...प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला...भर्तियों में घोटाला...। उन्होंने कहा कि ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे..लेकिन ये लोग ‘आप-दा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं। एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी...ये आप-दा दिल्ली पर आई है। और इसलिए...दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है। वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे...बदल के रहेंगे।

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा रहस्यमयी चोरः CCTV में दिखी 'नकाबपोश महिला', लेकिन कहानी में था एक ट्विस्ट
10 फोटो में देखें एयरपोर्ट पर यात्रियों का संघर्ष, फुटपाथ पर सोने को मजबूर फ्लाइट वाले VIP