दिल्ली में गर्म चुनावी माहौल के बीच मोदी ने गिनवाए बड़े काम, आज देंगे ये सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज से आगाज करेंगे। दिल्ली के झुग्गीवासियों को आज मिलेगी बड़ी सौगात।

दिल्ली में गिर रहे मौसम के पारे के साथ राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है। जनता के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अपने-अपने किए कामों के दावे कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को दिल्ली वासियों को करोड़ों की सौगात देने के साथ बीजेपी का चुनावी आगाज करने जा रहे हैं। इसके पहले पीएम मोदी ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उनकी सरकार ने बीते कुछ सालों में दिल्ली वालों के लिए क्या क्या किया है। विभिन्न प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास-उद्घाटन के अलावा प्रधानमंत्री रोहिणी के जापानी पार्क में रैली को संबोधित करेंगें। रैली के माध्यम से वह दिल्ली के विकास के लिए 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

दिल्ली के झुग्गीवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात

दिल्ली के झुग्गीवासियों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी डीडीए द्वारा निर्मित वजीरपुर में 1675 फ्लैट की चाबी झुग्गीवासियों को सौंपेंगे। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी के लिए सरोजनी नगर में सरकारी आवासीय कवार्टर मिलने वाला है, जिसमें सारी मॉडर्न फैसिलीटी, सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। यहां 19 टावर्स में 1738 फ्लैट्स और ऑफिस कॉम्प्लेक्स भी है जिसका उद्घाटन आज नरेंद्र मोदी करेंगे।

Latest Videos

 

 

सीबीएसई कार्यालय का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री दिल्ली के द्वारका में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बने सीबीएसई के कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें कार्यालय, सभागार, उन्नत डेटा सेंटर, व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल हैं। पर्यावरण अनुकूल इमारत का निर्माण उच्च पर्यावरण मानकों के अनुसार किया गया है और इसे भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें पूर्वी दिल्ली में सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर और द्वारका में पश्चिमी परिसर शामिल हैं। इसमें रोशनपुरा, नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज का निर्माण भी शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली में फ्री बिजली और पानी देती है और अब महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने देने की योजना का ऐलान किया है। इसे लेकर दिल्ली में राजनीति गर्म है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 : संगम की रेत पर दिखा सांपों वाले बाबा का चमत्कार! क्या है कहानी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर