10 लाख की मांग, मानसिक तनाव, आखिरी वक्त में ऐसे छलका था पुनीत खुराना का दर्द

Published : Jan 03, 2025, 09:56 AM IST
puneet suicide case

सार

दिल्ली के पुनीत खुराना केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मरने से पहले पुनीत ने एक सुसाइड नोट जारी किया था, जिसमें वो जानिए किन-किन बातों का जिक्र करता नजर आया।

नई दिल्ली। आजकल लोगों को शादी नाम से ही डर लगने लगा है। ऐसा तब से हुआ है जब से लोगों के बीच अतुल सुभाष और पुनीत खुराना का मामला सामने आया है। अपनी पत्नी औऱ उसके परिवार वालों की प्रताड़न से तंग आकर इन दोनों को मरने पर मजबूर होना पड़ा। पुनीत खुराना केस में लगातार कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं।

मौत को गले लगाने से पहले पुनीत खुराना नए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमे वो अपनी पत्नी मणिका और सुसरावों पर मानसिक और बेबुनियाद मांगों के चलते परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके चलते ही वो आत्महत्या करने पर मजूबर हुए। वीडियो में पुनीत साफ अपनी दर्द बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। पुनीत ने अपनी वीडियो में बताया कि उन पर आर्थिक तौर पर तनाव बनाया जा रहा था। वहीं पुनीत की बहन का कहना था कि मणिका ने पुनीत का सोशल मीडिया अकाउंट तक हैक कर लिया था। साथ ही 10 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान भी शामिल होने की बात थी, जिसे पूरा करने की उनमें क्षमता नहीं थी।

वीडियो में पुनीत खुराना ने रखी ये तमाम बातें-

1. मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझे बहुत टॉर्चर कर रहे हैं।

2. हमने कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी।

3. जाहिर है, जब आपसी सहमति से तलाक की बात होती है तो अदालत में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए जाते हैं।

4. हमने भी किए. हमें उन शर्तों को 180 दिनों के भीतर पूरा करना था।

5. लेकिन अब मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जिसे मैं पूरा नहीं कर सकता।

6. वे 10 लाख रुपये और मांग रहे हैं, जिसे देना मेरी क्षमता से बाहर है।

7. मैं अपने माता-पिता से भी नहीं मांग सकता, क्योंकि वह पहले ही काफी पैसे दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली सरकार- एलजी के बीच तनातनी सुलझाने आगे आया सुप्रीम कोर्ट, दे डाली ये नसीहत

BJP-AAP के बीच छिड़ी जबरदस्त पोस्टर वॉर, केजरीवाल को बताया GOAT अवतार

 

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Delhi School Admission 2026: नर्सरी-1st फॉर्म शुरू, 7 डॉक्यूमेंट जरूरी
BREAKING: दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, 7 सीटों पर कब्ज़ा