
Summer Vacation Date: देश में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसे में बच्चों को काफी दिक्कत होती है। ऐसे में बच्चों को समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। आइए, आपको बताते हैं कि इस साल बच्चों की छुट्टियां किस दिन से शुरू होगी।
दिल्ली के स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेंगी। हालांकि स्कूल के शिक्षक 28 जून से वापस स्कूल में रिपोर्ट करेंगे। शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेंगी जबकि सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होंगी।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘भगदड़ जैसे हालात’, पचास से ज्यादा उड़ाने हुईं लेट, यात्रियों ने लगाए गंभीर आरोप
इसके अलावा, सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत दाखिले स्कूल स्तर पर पूरे वर्ष भर किए जाएंगे। अगर आप इस सर्कुलर को देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं, तो दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्कुलर सेक्शन में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। वहां से आप इसे आसानी से पढ़ सकते हैं या डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।