Delhi News: तूफान के कारण नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें रुक गईं और कई घंटों की देरी हुई। इससे सैकड़ों यात्री फंस गए। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया

Delhi News: शुक्रवार देर शाम दिल्ली और आसपास के इलाकों में अचानक धूल भरा तूफान आया। इस तूफान की वजह से नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइटें थम गईं। उड़ानों में देर होने की वजह से सैकड़ों यात्री कई घंटों तक फंसे रहे। इस दौरान यात्रियों ने अपने कड़वे अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए। कई यात्रियों ने एयरलाइन कंपनियों पर कुप्रबंधन के आरोप भी लगाए हैं। कुछ ने लिखा कि हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मची रही तो कुछ ने यहां तक कह दिया कि हालात भगदड़ जैसे हो गए थे।

कम से कम पचास उड़ाने में हुई देरी 

शुक्रवार देर शाम से शनिवार सुबह तक नई दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पचास उड़ाने में देरी हुई। धूल भरे तूफान की वजह से सात उड़ाने रद्द करनी पड़ी जबकि सात को अन्य स्थानों पर उतारा गया। बीते दो दिनों में ये लगातार दूसरा तूफान था जो दिल्ली में आया। इस दौरान आसपास के कई इलाकों में धूल का गुबार देखा गया। सोशल मीडिया पर शेयर कई वीडियो में धूल का गुबार आवासीय इलाकों की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है।

Scroll to load tweet…

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

हवाई अड्डे पर फंसे कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा। कई यात्रियों ने भीड़भाड़ वाले बोर्डिंग गेट की तस्वीरें शेयर कीं तो कुछ ने एयरलाइन स्टाफ पर खराब व्यवहार करने के आरोप लगाए। एक यात्री ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए लिखा- ये हवाई अड्डा बस स्टैंड से भी खराब है। हालांकि, एयर इंडिया ने जवाब देते हुए लिखा कि उड़ाने तूफान की वजह से प्रभावित हुई हैं। यात्रियों ने उड़ानों का समय बदले जाने को लेकर भी शिकायत की। कुछ यूजर ने लिखा कि बोर्डिंग गेट पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

यह भी पढ़ें: बेटे ने पेंशन के पैसे के लिए मां को मार डाला, एक बुरी लत ने सब बर्बाद कर डाला...

कई घंटों तक यात्रियों को करना पड़ा इंतजार

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाला से लिखा है कि शुक्रवार देर शाम से शनिवार सुबह के बीच अचानक बोर्डिंग गेटों पर भीड़ बढ़ गई थी। दरअसल देरी और डायवर्जन की वजह से कई उड़ाने एयरपोर्ट पर एक साथ उतरीं जिसकी वजह से कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ हो गई। कई यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें कई घंटों तक इंतेजार करना पड़ा और इस दौरान एयरलाइन ने उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी।

 विपुल शाह नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा- नई दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 एयरपोर्ट प्रशासन के घोर कुप्रबंधन की वजह से भगदड़ जैसे हालात। एक अन्य यूजर ने लिखा- टर्मिनल 3 पर अफरातफरी के हालात. कम से कम उड़ाने के बारे में जानकारी तो दी ही जानी चाहिए।नई दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल है। साल 2023-24 में आईजीआई एयरपोर्ट से 73 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की थी। यहां से औसतन रोजाना दो लाख यात्री यात्रा करते हैं।