
सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम धमाके ने एक बार फिर देश को दहला दिया है। इस आतंकी हमले में आतंकियों ने जिस आई 20 कार का इस्तेमाल किया था, उसके बारे में डिटेल सामने आ गई है। साथ ही यह कार को ड्राइव करने वाले संदिग्ध हमलावर के बारे में भी जानकारी आई है। इसमें आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है। जांच में पता चला है कि इस कार को डॉक्टर उमर मोहम्मद चला रहा था। तो आइए जानते हैं कौन हैं यह आतंक डॉक्टर उमर...
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग में खड़ी कार को धमाके के लिए इस्तेमाल करने वाला उमर मोहम्मद 24 फरवरी 1989 को पुलवामा में पैदा हुआ है। जो कि पैशे से एक एमबीबीएस डॉक्टर है। उसने 2017 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से MBBS किया था। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 15313 है। वह फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर था। सूत्रों के मुतबिक, उमर के पिता का नाम नबी भट है, वह फरीदाबाद के अल फलह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर थे। वहीं उमर की मां का नाम शमीमा बानू है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी उमर मोहम्मद पेशे से तो एक डॉक्टर है, लेकिन वो आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के लिए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था। जो भारत में एक आंतकी नेटवर्क तैयार कर रहा था। बताया जा रहा है कि पुलवामा से जिस तारिक नाम के शख्स को पकड़ा गया है, उसने ही दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार आई 20 कार उमर मोहम्मद को बेची थी। जिसने अपने साथी डॉक्टरों के पकड़ने के डर से यह हमला कर दिया।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।