करणी सेना लीडर सूरजपाल अम्मू की फैमिली में सालभर में दूसरी चौंकाने वाली मौत, बेटे के बाद भाई ने किया सुसाइड

Published : Apr 21, 2023, 06:31 AM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 06:34 AM IST
Karni Sena leader Surajpal Ammu

सार

करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू के भाई नैनपाल ने यहां सोहना में ओयो होटल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 48 वर्षीय नैनपाल 19 अप्रैल की शाम को बाथरूम में लटके पाए गए। चौंकाने वाली बात यह है मार्च में उनके बेटे ने भी सुसाइड की थी।

गुरुग्राम. करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू के भाई नैनपाल ने यहां सोहना में ओयो होटल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 48 वर्षीय नैनपाल 19 अप्रैल की शाम को बाथरूम में लटके पाए गए। चौंकाने वाली बात यह है मार्च में उनके बेटे ने भी सुसाइड की थी।

सूरजपाल अम्मू के एक करीबी दोस्त ने कहा कि नैनपाल लंबे समय से बीमार थे और लगभग एक हफ्ते से मेडिसिटी में भर्ती थे। स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन उनके घर में खराब एसी के कारण उन्हें सोहना में उनके घर के पास ओयो रेजीडेंसी के एक कमरे में रहना पड़ा रहा था। वहां उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया। करीबी दोस्त ने कहा कि 20 अप्रैल को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। (तस्वीर-करणी सेना लीडर सूरजपाल सिंह, उनका बेटा अनिरुद्ध और भाई)

हैरानी की बात यह है कि मार्च 2021 में अम्मू का बड़ा बेटा अनिरुद्ध राघव गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट में मृत पाया गया था। घटना के समय से अनिरुद्ध राघव अपनी पत्नी शालू राघव के साथ पिछले तीन महीने से गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसायटी में किराए के मकान में रह रहा था। वह अपने घर में मृत पाए गए थे। उसकी पत्नी मृत्यु के समय घर पर थीं। वे भी बेहोशी की हालत में मिली थीं। पुलिस ने कहा कि उन्हें मृतक के एक दोस्त का फोन आया और जब टीम मौके पर पहुंची तो शव बिस्तर पर पड़ा मिला था।

इंग्लैंड में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राघव करणी सेना और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य बन गए थे। उनके फेसबुक पेज पर वे अमित शाह सहित बीजेपी नेताओं के साथ पोज देते हुए देखे गए थे। उस समय भी करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने कुछ भी कहने से इनकार किया था।

हालांकि अनिरुद्ध राघव की मौत के मामले में जब मृतक की मां प्रभा देवी ने कहा है कि उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी योजना बनाकर हत्या की गई थी, तब पुलिस ने नए एंगल से जांच की। इसके बाद अनिरुद्ध की पत्नी शालू और उसके भाई अभय व मां सुनीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जबकि पोस्टमार्टम में हैंगिंग की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें

करणी सेना के 'नायक' कालवी का निधन: दीपिका पादुकोण को दिया था खुला चैंलेज, कहते थे-'जो डर गया, वह मर गया'

मोदी सर, कैसे हो आप? जम्मू गर्ल सीरत नाज़ के Viral वीडियो ने किया जबर्दस्त असर, खुश होकर बच्ची बोली-I Love You

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा