
करनाल. हरियाणा के करनाल में एक बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार(18 अप्रैल) की सुबह यहां एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में बड़ी संख्या में मजदूर दब गए। ये मजदूर और कर्मचारी इसी इमारत में सोते थे। हादस की जानकारी मिलत ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, करनाल स्थित शिव शक्ति नामक राइस मिल की इमारत ढही है। कहा जा रहा है कि मिल की इस इमारत में करीब 200 से ज्यादा मजदूर-कर्मचारी सोते थे। SP करनाल शशांक कुमार सावन ने कहा-काफी दु:खद घटना घटी है, कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहु्ंचकर हमने बचाव अभियान शुरू किया है। मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंचीं। अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मृत्यु हुई है। मलबा हटाया जा रहा है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राइस मिल की तीन मंजिला इमारत मंगलवार तड़के 3:30 बजे ढही थी। मलबे में 20 से 25 मजदूर दबे होने की आशंका जताई गई। गए हैं। करनाल के SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि राइस मिल के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि तीन मंजिला इमारत के पहले फ्लोर पर रिपेयरिंग का कामकाज चल रहा था। पुलिस ने लेबर कॉन्ट्रैक्टर से मजदूरों की लिस्ट ली है।
चश्मदीदों के अनुसार, 120 से अधिक मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। मरने वाले मजदूर बिहार के अररिया, बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। करनाल के DC अनीश यादव के अनुसार, शुरूआती जांच में सामने आया है कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर सुरक्षित नहीं था। मामले की जांच के लिए SDM की अगुआई में जांच कमेटी बनाई गई है। इसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी शामिल हैं। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें
पुणे होर्डिंग्स हादसा: पत्नी की मौत पर रो पड़ा पति-'मुझे नहीं लगता कि मैं उसके बिना जीवित रह पाऊंगा'
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।