23 करोड़ का भैंसा! पुष्कर मेले का नया स्टार, जानिए अनमोल की कहानी

पुष्कर मेले में 23 करोड़ कीमत वाला भैंसा अनमोल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हरियाणा से लाए गए इस भैंसे पर रोजाना 1500 रुपये से ज्यादा खर्च होता है और इसके वीर्य से मालिक हर महीने 5 लाख रुपये कमाते हैं।

चंडीगढ़: देश के कृषि मेलों में स्टार रहे विशालकाय भैंसे पुष्कर मेले में भी छा गए। हरियाणा से लाया गया 1500 किलो वजन का अनमोल नाम का भैंसा पुष्कर मेले में लोगों का ध्यान खींच रहा है। मेले में अनमोल की कीमत 23 करोड़ रुपये लगाई गई है। इससे पहले मेरठ में हुए अखिल भारतीय किसान सम्मेलन में भी अनमोल चर्चा का विषय रहा था।

दिखने में आकर्षक होने के अलावा, अनमोल के वीर्य के लिए भी मेले में आने वाले डेयरी किसानों की भीड़ लगी रहती है। अनमोल की उम्र आठ साल है। हरियाणा का सिरसा अनमोल का गृहनगर है। अनमोल के खाने पर रोजाना 1500 रुपये से ज्यादा खर्च होते हैं। ड्राई फ्रूट्स और कैलोरी युक्त भोजन अनमोल का खास आहार है। 250 ग्राम बादाम, 4 किलो अनार, 30 केले, 5 किलो दूध, 20 अंडे के अलावा, तेल केक, घी, सोयाबीन, मक्का भी अनमोल के आहार में शामिल हैं।

Latest Videos

बादाम के तेल और सरसों के तेल से मालिश करके दिन में दो बार अनमोल को नहलाया जाता है। देखभाल में भारी खर्च होने के बावजूद, अनमोल के मालिक गिल उसे बेचने को तैयार नहीं हैं। हफ्ते में दो बार अनमोल का वीर्य इकट्ठा किया जाता है। गिल बताते हैं कि सिर्फ अनमोल के वीर्य बेचकर ही उन्हें हर महीने 5 लाख रुपये की कमाई होती है। दो रोल्स रॉयस कारों और दस मर्सिडीज कारों की कीमत देने का वादा किया गया, फिर भी गिल ने अपने भाई जैसे अनमोल को बेचने से इनकार कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts