चलती ट्रेन में धमाका, दिवाली के पटाखों से लगी आग-जानें कहां हुआ यह भयानक हादसा

रोहतक के पास दिल्ली-जिंद ट्रेन में पटाखे से विस्फोट, चार यात्री घायल। शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच जारी।

रोहतक: दिवाली के मौसम में ट्रेन यात्रा के दौरान एक यात्री के पास मौजूद पटाखे में विस्फोट हो गया। चलती ट्रेन में आग लग गई। यह हादसा हरियाणा के रोहतक के पास सोमवार शाम को हुआ। ट्रेन में सवार एक यात्री के पास रखे पटाखे के फटने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से कंपार्टमेंट में आग लग गई। 

दिल्ली से जिंद जा रही ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन सांपला, बहादुरगढ़ होते हुए जानी थी। रेलवे पुलिस के अनुसार, कंपार्टमेंट में बहुत जल्दी धुआं भर गया और आग लग गई। इस घटना में चार से ज्यादा यात्री घायल हो गए। आग को अन्य डिब्बों में फैलने से पहले ही बुझा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

Latest Videos

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पटाखा फटने के बाद बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। फोरेंसिक विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की। पुलिस ने बताया कि आग लगने वाली जगह पर सल्फर और पोटेशियम पाया गया है। मामले की जांच जारी है। 

हाल के दिनों में ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें बढ़ रही हैं, इसलिए रेलवे पुलिस पटाखा फटने के कारणों की भी जांच कर रही है। पिछले दिनों दिल्ली-लखनऊ ट्रेन के ट्रैक पर 10 किलो वजनी लकड़ी का टुकड़ा मिला था। यह लकड़ी 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के ट्रैक पर थी। ट्रेन लकड़ी से टकरा गई और कुछ दूरी तक उसे घसीटते हुए ले गई। बाद में लोको पायलट ने ट्रेन को आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोका जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts