हरियाणा सरकार में विभागों का बंटवारा: जानें किसे मिले कौन से विभाग?

Published : Oct 21, 2024, 12:58 PM IST
harayana chief minister nayab singh saini divided major departments

सार

हरियाणा सरकार ने नए मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा हो गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह और वित्त विभाग जैसे प्रमुख विभाग अपने पास रखे, जबकि अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग सौंपे गए। जानें सबसे बड़ा पोर्टफोलियो किसका है।

चंडीगढ़। हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के 3 दिन बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभागों का बटवारा कर दिया है। गृह और वित्त विभाग समेत 12 प्रमुख विभाग मुख्यमंत्री सैनी ने अपने पास रखे हैं। रविवार को मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटवारा किया गया, जिसमें पार्टी के सीनियर लीडर अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन के साथ श्रम विभाग सौंपा गया है।

मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे 12 भारी भरकम विभाग

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह और वित्त के अलावा, नियोजन, आबकारी और कराधान, नगर और ग्राम नियोजन, शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति, आपराधिक जांच, कानून और विधायी एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी भी संभाली है।

सीनियर लीडर अनिल विज का पोर्टफोलियो बदला

सीनियर लीडर अनिल विज, जो पिछली सरकार में गृह विभाग का कार्यभार संभालते थे, अब ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे। स्वास्थ्य विभाग, जो पहले विज के पास था, अब आरती सिंह राव को सौंपा गया है। राव को चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और आयुष विभागों का भी प्रभार मिला है।

अन्य मंत्रियों को मिले इन डिपार्टमेंटों की जिम्मेदारी

राव नरबीर सिंह को उद्योग, पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग आवंटित किया गया है। महिपाल ढांडा को स्कूल शिक्षा विभाग मिला है। विपुल गोयल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि अरविंद शर्मा जेल एवं सहकारिता विभाग संभालेंगे। श्याम सिंह राणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग संभालेंगे, जबकि रणबीर गंगवा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे।

दो राज्यमंत्रियों को भी मिला स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा

कृष्ण कुमार बेदी के पास सामाजिक न्याय, अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हैं, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग श्रुति चौधरी संभालेंगी। अन्य मंत्रियों में कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग आवंटित किए गए हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आवंटित किए गए हैं, जबकि राज्य मंत्री गौरव गौतम (स्वतंत्र प्रभार) युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल विभाग संभालेंगे।

हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार की है सत्ता में वापसी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 48 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। मुख्यमंत्री सैनी (54) ने पंचकूला में एक भव्य समारोह में शपथ लिया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य एनडीए नेता शामिल हुए थे। इस समारोह में कुल 13 विधायकों ने शपथ ली थी, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।

 

ये भी पढ़ें...

कितना पढ़ा लिखा है विकास यादव-फैमिली में कौन-कौन, जानिए पूरी हिस्ट्री

हरियाणा के युवक का FBI ने पोस्टर जारी कर बताया अमेरिका का मोस्ट वांटेड,जानें

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच